आजमगढ़ : घरेलू विवाद में बाहरी लोगों ने बोला हमला

Youth India Times
By -
0
दो की हालत गंभीर, डॉक्टर ने किया रेफर
रिपोर्ट : शिव शंकर

आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी विकास सोनी पुत्र जयप्रकाश सोनी के घर में आपसी बंटवारे को लेकर कुछ विवाद हो रहा था इसी बीच परिवार के ही किसी सदस्य ने कुछ बाहरी व्यक्तियों को फोन करके बुला लिया।
आए हुए व्यक्तियों द्वारा विकास के विरुद्ध बातचीत व मारपीट करने लगे। इतने में आसपास के लोग भी आ गए और बाहरी व्यक्तियों का विरोध किया। इस दौरान वाद विवाद को लेकर हाथापाई तक होने लगी। लोगों ने बीच बचाव करके मामले को शांत कराया। दूसरा पक्ष शाम लगभग 7 बजे लगभग 4 से 5 व्यक्तियों को लेकर फिर विकास के घर पर आ धमका और फिर वाद विवाद शुरू हो गया। इतने में दोनों पक्षों के बीच हुई हाथापाई में विकास पुत्र जयप्रकाश तथा दूसरे पक्ष से साहिद पुत्र साधु को सर पर चोट लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों घायलों को रेफर कर दिया। इस घटना से पूरे बाजार में आक्रोश फैल गया। विकास पर हमला करने आए व्यक्ति को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर किरण पाल सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। अतरौलिया थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)