आजमगढ़ : जीजा के साथ बाजार गई युवती को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

Youth India Times
By -
0
एएनएम की कर रही थी तैयारी, चालक ट्रक लेकर फरार

आजमगढ। रानी की सराय कस्बा में सोमवार की देर रात करीब साढ़े नौ बजे तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक पर सवार युवती अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और ट्रक के नीचे आ गई। ट्रक से कुचलने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौका देख चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर युवती के मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानी की सराय में वार्ड ब्वाय के पद पर कार्यरत नीरज अस्थाना सोमवार की रात अपनी साली प्रियंका 32 पुत्री सुरेश चंद अस्थाना को लेकर बाजार किसी काम से आए थे। इस बीच अभी दोनों राजा गली के पास पहुंचे ही थे कि आजमगढ़ की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक में पीछे से धक्का मार दिया। धक्का लगने से प्रियंका अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। जिससे पीछे से आ रहे ट्रक के नीचे आ गई। ट्रक से कुचलने से प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नीरज बाल-बाल बच गया। वहीं चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। उधर युवती की मौत की सूचना मिलने पर उसकी बहन सहित अन्य परिजन पहुंच गए। युवती के शव को देख बहन दहाड़े मारकर रोने लगी। बता दें कि प्रियंका अपने जीजा नीरज के यहां रहकर एएनएम की तैयारी कर रही थी। मूलतः वह बरदह थाना के महुजा नेवादा गांव की रहने वाली थी। मृत युवती चार भाई और तीन बहनों में सबसे छोटी थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)