बाबा साहब पर अभद्र टिप्पणी किये जाने से थे नाराज
पुलिस ने आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में डाक्टर भीमराव अम्बेडकर पर विवादित टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक अम्बेडकर को गाली दे रहे हैं। गाली देने का यह वीडियो सोशल मीडिया में धीरे-धीरे वायरल होने लगा। मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में बसपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मुबारकपुर थाने का घेराव कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। बतादें कि मुबारकपुर थाना अंतर्गत ग्राम मुस्तफाबाद निवासी अर्जुन चौधरी पुत्र अमरेश चौधरी व उसका दोस्त कृष्णकांत यादव पुत्र रामविलास यादव ग्राम रसूलपुर ब्यवहरा थाना मुबारकपुर के द्वारा डॉ० भीमराव अंबेडकर के ऊपर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मोबाइल द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया फेसबुक और व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया। जिससे बाबा साहब के समर्थकों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया उसके बाद बाबा साहब के समर्थकों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर बुधवार को सुबह 9 बजे मुबारकपुर थाना के बाहर घेराव कर दिए और बाबा साहब डॉ० भीम राव अंबेडकर जिंदाबाद के नारे लगाने लगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गए। मौके पर स्थानीय पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर शांत कराया। उसके बाद भीम आर्मी व बसपा पार्टी के कार्यक्रताओं ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को एक घंटे के भीतर हिरासत में ले लिया। इस संबंध मंे अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हुआ है जिसमें दो लड़के महापुरूषों पर अभ्रद टिप्पणी कर रहे है। दोनों के खिलाफ संबंधित विरोध में बसपा व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेरावााराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।