एसपी ने सरायमीर व दीदारगंज थाने का किया वार्षिक निरीक्षण
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सोमवार को सरायमीर एवं दीदारगंज थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार वर्मा व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक ने अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने वाले उपनिरीक्षक को ढाई हजार रुपए पुरस्कार प्रदान किया तो कमी मिलने पर मातहतों को फटकार भी लगाई। सर्वप्रथम सरायमीर थाने पर निरीक्षण करने पहुंचे एसपी को गार्द की सलामी दी गई। थाना कार्यालय में अभिलेखो के अवलोकन करते हुए प्रविष्टिया अपूर्ण देख उन्होंने मातहतों की क्लास लगाते हुए उन्हे पूर्ण करने के लिए सात दिवस का समय एवं चेतावनी दी गयी। जनसुनवाई रजिस्टर में दर्ज सभी प्रकरणों के फिडबैक लिये जाने को भी परखा गया। थाना परिसर की साफ- सफाई संतोष जनक नहीं पाये जाने पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने थाने पर नियुक्त उपनिरीक्षक विजय बहादुर सिंह की सेवानिवृत्ति तिथि नजदीक देख उनकी कार्यप्रणाली से खुश होकर उन्हें 2500 रुपये नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। उनके द्वारा थाने पर नियुक्त मुख्य आरक्षी एवं सहयोगी आरक्षियों को बीट बुक पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया। एसपी ने शस्त्र चालन के सम्बन्ध में उपस्थित मातहतों से जानकारी ली तथा सभी को बार-बार शस्त्र अभ्यास किये जाने का निर्देश दिया । अंत में थाने पर सैनिक सम्मेलन किया गया तथा थाना प्रभारी को नियमित रुप से कर्मचारीगण के समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। एसपी ने भोजनालय में साफ-सफाई एवं मेन्यू के अनुसार प्रतिदिन भोजन समय से तैयार करने हेतु निर्देशित करने के साथ ही थाना परिसर में अपराध शीर्षकवार वाहनों को खड़ा किए जाने तथा नियमानुसार निस्तारण किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और अपने अगले पड़ाव की ओर रवाना हो गए। दीदारगंज थाने पर भी एसपी को सर्वप्रथम गार्द की सलामी दी गई। एसपी ने यहां भी बीटबुक निरीक्षण के साथ ही पुलिस जवानों से शस्त्र चालन की जानकारी ली। थाना कार्यालय में अभिलेखों एवं जनसुनवाई रजिस्टर के अवलोकन के दौरान प्रविष्टियां अपूर्ण मिलने पर उन्हें पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अंतर्जनपदीय सीमा होने के कारण एसपी ने क्षेत्र में नियमित रूप से चेकिंग तथा अवैध शराब एवं गोतस्करो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया। यहां भी साफ-सफाई संतोषजनक नहीं पाये जाने पर सफाई के लिए निर्देशित किया गया।