आजमगढ़ : चुनाव ड्यूटी न करने वाले 400 शिक्षकों को नोटिस जारी

Youth India Times
By -
0
एफआईआर दर्ज कराते हुए की जाएगी निलंबन की कार्रवाई-बीएसए


आजमगढ़। लोकसभा चुनाव होने के बाद जिला प्रशासन अब चुनाव के दौरान लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी में जुरा है। इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समीर द्वारा चुनाव ड्यूटी न करने वाले 400 शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। स्पष्टीकरण न देने पर एफआईआर और निलंबन की चेतावनी दी है। लोकसभा चुनाव की मतदान के लिए जनपद में पांच स्थानों से पोलिंग पार्टियों की रवानगी का कार्य 24 मई को कराया गया था। मतदान में काफी संख्या में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। साथ ही चेतावनी दी गई थी अगर कोई शिक्षक इस ड्यूटी पर नहीं पहुंचता है तो उसके ऊपर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इसके बाद भी 400 शिक्षक मतदान ड्यूटी से दूर रहे। जिसे संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर बीएसए समीर की ओर से सभी अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी कर बृहस्पतिवार तक स्पष्टीकरण तलब किया गया है। साथ ही कहा गया है अगर उनके द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

बीएसए समीर ने बताया कि निर्देश के बाद भी 400 शिक्षक 24 मई को पार्टी रवानगी स्थल पर नहीं पहुंचे। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी से बृहस्पतिवार तक स्पष्टीकरण तलब किया गया है। अगर साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)