वाराणसी में आयोजित प्रतियोगिता में 11 स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया
काव्या कसोधन,प्रांजल विश्वास,दिव्यांश श्रीवास्तव व कृतिका पांडे ने दिखाई प्रतिभा
आजमगढ़: 11 मई 2024 को एच एम स्मिथ मेमोरियल स्कूल सिगरा वाराणसी में CISCE क्षेत्रीय शतरंज और कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे मंडलीय स्तर के 11 विद्यालय ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में साईं इंटरनेशनल स्कूल पूरा पांडे आजमगढ़ के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में अंडर 14 में छः बच्चो ने अंडर 17 में छः बच्चो ने और अंडर 19 में 2 बच्चो ने प्रतिभाग किया। अंडर 14 कैरम प्रतियोगिता में साईं इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा काव्या कसोधन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक पहुंच कर विद्यालय का मान बढ़ाया। अंडर 14 शतरंज प्रतियोगिता में प्रांजल विश्वास ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्री क्वार्टर मैच खेला। अंडर 17 शतरंज प्रतियोगिता में दिव्यांश श्रीवास्तव कक्षा दसवीं और कृतिका पांडे कक्षा नौवीं ने प्री क्वार्टर मैच खेला। टीम के कोच श्री मलयज दीक्षित और टीम प्रबंधक श्रीमती सीमा पाठक के संरक्षण में विद्यालय के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में जिले का मान बढ़ाया। विद्यालय के प्रबंधक शशांक तिवारी ने बच्चों को आगे और भी बेहतर प्रदर्शन करने को उनका उत्साहवर्धन किया।