आजमगढ़: चूहों ने कुतर दिया शव का अंगूठा, चेहरे पर भी कई जगह निशान

Youth India Times
By -
0
घरवालों ने जताई नाराजगी

आजमगढ़। शवों के साथ बड़ी लापरवाही जिला मुख्यालय पर स्थित मोर्चरी हाऊस पर हो रही है। हादसों में मरने के बाद पोस्टमार्टम हाऊस पहुंचे शवों को चूहे नोंच ले रहे है। देवगांव कोतवाली क्षेत्र में हुए एक हादसे में मृत का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा था। पोस्टमार्टम के बाद शव मिलने पर परिजनों ने देखा कि मृतक का अंगूठा चूहों ने काट डाला था। वहीं चेहरे पर भी कई जगह चूहों के कुतरने के निशान मिले। वहीं चीफ फार्मासिस्ट ने भी चुहे के आतंक की बात स्वीकार करते हुए इस बाबत पत्र लिखे जाने की बात कही है। देवगांव कोतवाली के चेवारा गांव के पास मंगलवार की सुबह एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार की शाम ही मृतक की पहचान उनके परिजनों ने राममूरत चौहान (65) निवासी नौमटिया कुशरना थाना केराकत जिला जौनपुर के रूप में किया। बुधवार को मृतक के परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेने के लिए पोस्टमार्टम हाऊस पर पहुंचे। वहां परिजनों को शव मिला तो अंगूठा चूहों ने काट खाया था। वहीं चेहरे पर आंख के पास भी चूहों द्वारा कुतरने के निशान मिले। इस पर परिजन आक्रोशित हो उठे। मृतक के भतीजा धर्मेंद्र चौहान ने चूहे द्वारा शव को नष्ट किए जाने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई। जिस पर फार्मासिस्ट अरविंद कुमार ने भी चुहों के आतंक की बात को स्वीकार किया और कहा कि इस बाबत सीएमओ को पत्र लिखा गया है। उधर, पोस्टमार्टम हाऊस में शव को चूहों द्वारा नोंच डालने का मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया। सीएमओ, आजमगढ़ डॉ. आईएन तिवारी ने बताया कि चूहों ने किसी भी शव को पोस्टमार्टम हाऊस में नुकसान नहीं पहुंचाया है। मुझे भी प्रकरण की जानकारी है। जैसे सूचना मिली मैं स्वयं मौके पर पहुंच कर देखा। जिस अंगूठे को चूहों द्वारा नोंचे जाने की बता कही जा रही है वह हादसे के दौरान क्षतिग्रस्त हुई है। चेहरे पर भी चूहे के नोचने के नहीं बल्कि हादसे के दौरान ही खरोच के निशान हैं। वैसे मोर्चरी हाऊस में चुहे न पहुंचे इसका इंतजाम कराया गया है। कुछ जगहों की जालियां खराब हुई हैं, उसे जल्द दुरूस्त करा दिया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)