आजमगढ़: दो इनामी सहित तीन अपराधी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0
एक पर 15 हजार तो दूसरे पर 10 हजार रुपए था पुरस्कार
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’


आजमगढ़। जनपद की पुलिस ने दो पुरस्कार घोषित अपराधियों समेत तीन आरोपितों की गिरफ्तारी की है। तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गंभीरपुर थानाप्रभारी बसंत लाल ने मंगलवार की सुबह गैंगस्टर एक्ट में वांछित एवं 10 हजार रुपए पुरस्कार घोषित अपराधी रितिक उर्फ चंद्रशेखर को मुहम्मदपुर बाजार स्थित फरिहां मोड़ से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया ईनामी बदमाश जौनपुर जिले के बख्शा थाना अंतर्गत सद्दोपुर गांव का निवासी है। पुलिस को पकड़े गए अपराधी की गैंग के दो अन्य साथियों दीपक यादव एवं रामदीन उर्फ चर्चिल यादव निवासी द्वय ग्राम कोहड़ा थाना क्षेत्र शाहगंज जिला जौनपुर की तलाश है। यह गिरोह गोकशी के लिए कुख्यात है। वहीं अतरौलिया थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह क्षेत्र के कनैला चौराहे से 15 हजार रुपए पुरस्कार घोषित अपराधी सचिन कुमार को अवैध असलहे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपित स्थानीय भवानीपुर इटायल गांव का निवासी है। पुलिस को गैंगस्टर एक्ट व गोकशी के मामले में सचिन की तलाश थी। इसी क्रम में सरायमीर थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के बस्ती नहर पुलिया से शातिर लुटेरे एवं हिस्ट्रीशीटर घोषित बदमाश पुर्णेन्दु उर्फ अखिलेश राम को धर दबोचा। उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। पकड़ा गया आरोपित क्षेत्र के शेरवां गांव का निवासी है। उसके खिलाफ हत्या प्रयास, लूट एवं गैंगस्टर एक्ट समेत आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)