पूर्व मंत्री के बेटे पर ऐक्शन

Youth India Times
By -
0
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, 22 वाहन सीज


रायबरेली। यूपी के रायबरेली मे अवैध रूप से खनिज पदार्थों को जिले से बगैर रायल्टी जमा कराए वाहनों को जिले से पास कराने में खनन अधिकारी ने पूर्व मंत्री सुरेंद्र विक्रम सिंह उर्फ पंजाबी सिंह के बेटे अभिषेक सिंह के खिलाफ बछरावां थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इसके साथ में खनन अधिकारी उमाकांत ने 22 वाहनों को क्षमता से अधिक खनिज पदार्थों को लादकर चलने पर सीज करने की कार्रवाई की है। बछरावां थाने में जगह की कमी के चलते उनके द्वारा एक वाहन को थाने में और एक वाहन को चुरुवा चौकी में सीज करने की कार्रवाई की है जबकि चार वाहनों के मालिकों ने मौके पर ही अपने वाहनों का जुर्माना जो करीब तीन लाख बनता था जमा कराकर मुक्त करा लिया। वहीं अन्य वाहनों को थाने के साथ में चौकी में जगह न होने के चलते सीज के बाद चालान के साथ मुचलके पर उनके वाहन स्वामियों के सुपुर्द करके एक माह में जुर्माने की धनराशि 10 लाख पचास हजार जमा कराने के लिए समय देकर छोड़ दिया है। पूर्व मंत्री का पुत्र बछरावां थाना क्षेत्र के नंदाखेड़ा में पंजाबी ढाबा नाम का होटल चलाते हैं। होटल से ही ओवरलोड गाड़ियों को पास कराने के खेल में लगे थे। गुरुवार को खनन अधिकारी लखनऊ से आए विशेष दस्ते की टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान ढाबे के पास खड़े एक दर्जन ओवरलोड वाहनों को उनके द्वारा जांच के लिए कागज मांगे गए। इस पर ढाबा संचालक अभिषेक सिंह ने अपने 15 से बीस साथियों के साथ खनन अधिकारी की टीम के साथ अभद्रता शुरू कर दिया और वाहनों को भगाने का कार्य शुरू कर दिया। उनके इस कृत्य के खिलाफ खनन अधिकारी ने बछरावां थाने में सरकारी कार्य में बाधा के साथ में दुर्व्यवहार को लेकर तहरीर दी। जिस पर बछरावां थाने में मुकदमा लिखा गया है। इसको लेकर एडीएम प्रशासन प्रफुल्ल कुमार ने सभी ढाबा संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)