पुलिस कस्टडी से भाग कर हाईटेंशन बिजली के पोल पर चढ़ा युवक

Youth India Times
By -
0
ऑन डिमांड पर पहुंची प्रेमिका तो नीचे उतरा


अम्बेडकरनगर। पुलिस ने प्रेम पर पहरा लगाया तो सिरफिरे आशिक ने कस्टडी से भाग कर हाईटेंशन बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक का पीछा करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस युवक से खंभे से उतरने के लिए काफी देर तक समझाती रही. लेकिन युवक प्रेमिका और मीडिया को बुलाने पर अड़ा रहा. आखिर में पुलिस ने जब उसकी प्रेमिका और कुछ मीडिया वालों को बुलाया तब जाकर खंबे से नीचे उतरा. जानकारी के मुताबिक, अम्बेडकरनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम विकवा जीत पुर निवासी अंकुश गुप्ता को प्रेम प्रसंग के मामले में पुलिस थाने ले आई थी. बताया जा रहा है कि लड़की के परिजनों का आरोप है कि युवक उनकी बेटी को परेशान कर रहा था. वहीं, युवक का आरोप है कि पुलिस उसे चार दिनों से थाने में बैठाई है और परेशान कर रही है. अंकुश गुप्ता बुधवार की सुबह जब शौच के लिए बाहर निकाला तो पुलिस को चकमा दे कर भाग गया. पुलिस ने पीछा किया तो युवक भागते हुए दरवन गांव के पास हाईटेंशन बिजली के खंभे पर चढ़ गया. पुलिस वालों ने उसे नीचे उतरने को कहा लेकिन वह तैयार नहीं हुआ. सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे और सीओ सिटी भी फायर ब्रिगेड और बिजली विभाग के कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने युवक को नीचे उतरने को कहा कि तो वह लड़की और मीडिया को मौके पर बुलाने पर अड़ गया. काफी देर बाद जब मौके पर लड़की और मीडिया वाले आये तो युवक नीचे उतरा. अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे का कहना है कि लड़की के घर वालों की शिकायत पर उसे थाने लाया गया था और मौका पा कर वह भाग निकला था. युवक को फिर से थाने लाकर कार्रवाई की जा रही है.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)