सिपाही ने रायफल से खुद को मारी गोली

Youth India Times
By -
0
फायरिंग की आवाज से मची अफरा-तफरी


बागपत। बागपत में तैनात जोया निवासी यूपी पुलिस के सिपाही ने शुक्रवार की शाम अमरोहा रेलवे स्टेशन पर सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फायर की आवाज सुनकर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। बेंच पर खून से लथपथ सिपाही का शव पड़ा देखकर हर कोई सन्न रह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए जांच शुरू की। फिलहाल सिपाही के आत्मघाती कदम के पीछे का कारण साफ नहीं हो सका है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जोया के मोहल्ला खेड़ा में मूलरूप से रामनगर के रहने वाले शौकीन खां का परिवार रहता है। उनके परिवार में पत्नी मेहनाज और बेटी सबा के अलावा 32 वर्षीय बेटा तैय्यब खान था। शौकीन खां खुद यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर थे। वह करीब दो महीने पहले ही सहारनपुर जिले से सेवानिवृत हुए हैं। वहीं, तैय्यब के परिवार में पत्नी मुन्नी के अलावा दो बेटे जैद और आहत तथा दो बेटियां तैयबा और अरीबा हैं। बताया जा रहा है कि इसके पहले दो पत्नियों से उसका तलाक भी हो चुका है। साल 2015 में हुई भर्ती के बाद फिलहाल तैय्यब की तैनाती बागपत जिले में न्यायालय सुरक्षा में थी। बागपत से उसकी सात मई को संभल जिले में होने वाले चुनाव में ड्यूटी के लिए रवानगी हुई थी। इस बीच शुक्रवार शाम अमरोहा रेलवे स्टेशन पर उसने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फायर की आवाज सुनकर स्टेशन परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया। बेंच पर तैय्यब का खून से लथपथ शव पड़ा देख हर किसी के होश उड़ गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)