आजमगढ़: जयंती पर याद किए गए राष्ट्रपुरुष महाराणा प्रताप

Youth India Times
By -
0

जगह जगह आयोजित हुए विविध कार्यक्रम
महाराणा की प्रतिमा लगाने की उठी मांग
रिपोर्ट-वेदप्रकाश सिंह लल्ला

आजमगढ़। जिले में गुरुवार को राष्ट्रपुरुष शूरवीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती भावपूर्ण तरीके से मनाई गई। इस मौके पर विभिन्न संगठनों द्वारा जगह- जगह विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें राजपूत समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
अखिल क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में महाराणा प्रताप की जयंती नेहरू हाल के सभागार में मनायी गयी। महासभा के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह व आरएसएस के पवन सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन कर एवं महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भाजपा नेता राजबहादुर सिंह ने महाराणा प्रताप के जीवन एवं संघर्षों पर प्रकाश डाला। शशि प्रकाश सिंह मुन्ना समेंदा ने महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलने का उपस्थित लोगों से आग्रह किया। मुख्य वक्ता आरएसएस के सद्भाव प्रमुख पवन कुमार सिंह ने राष्ट्र, धर्म और मर्यादा के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने की प्रेरणा प्रताप से लेने की बात कही। श्री सिंह ने कहाकि आज लोकतन्त्र के इस महापर्व में देश की महापंचायत के लिए पूर्ण बहुमत की स्थायी सरकार चाहिए तो सब लोग मतदान करें। अखिल क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह ने महाराणा प्रताप के पदचिन्हो पर चलने का संकल्प लेते हुए जनपद में महाराणा प्रताप एवं वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी लोगों ने करतल ध्वनि से स्वीकार किया तथा इसके लिए आर्यमगढ गौरव रक्षा मंच का गठन किया गया। इस मौके पर राणा शिवसंत, आलोक सिंह, तीर्थराज सिंह, रामविजय सिंह, अतुल सिंह, संदीप सिंह, शनि सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सूर्यप्रकाश सिंह ने किया। वहीं भारतीय राष्ट्रीय लोकमंच के कार्यकर्ताओं ने शहर के रैदोपुर स्थित त्रिमूर्ति चौराहे पर स्थापित महा राणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर हरिद्वार सिंह, शैलेन्द्र सिंह परिहार, विशेष सिंह राखी, योगेन्द्र सिंह,चंद्रपाल सिंह, राहुल सिंह, मान सिंह, सुजीत सिंह,अमित आदि उपस्थित रहे। महाराणा प्रताप सेना के तत्वावधान में शहर के सिधारी स्थित गरुण होटल सभागार में महाराणा प्रताप की जयंती भावपूर्ण तरीके से मनाई गई। इस मौके पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने महाराणा के जीवनवृत्त पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए राजपूत समाज को उनके आदर्शों पर चलकर राष्ट्र निर्माण का आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व सांसद डा० संतोष सिंह, हवलदार सिंह, प्रभु नारायण पांडेय प्रेमी,वीरभद्र सिंह सहित तमाम प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महाराणा प्रताप सेना के मुखिया विजेन्द्र सिंह ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)