भाजपा पर जमकर बरस रहे आकाश आनंद की सभी रैलियां मायावती ने की रद्द

Youth India Times
By -
0
जानिए क्यों ऐसा किया


लखनऊ। कहा जाता है कि अगर ओवरस्पीडिंग होगी तो दुर्घटना होना तय है. फिर चाहे वाहन चलाने के मामले में हो या फिर किसी काम को जल्द से जल्द निपटाने की. शायद बीएसपी के उत्तराधिकारी आकाश आनंद के साथ भी कुछ ऐसा ही हो गया है. कड़क भाषण देना बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद पर भारी पड़ गया है. उनकी सभी रैलियां रद हो गई हैं और फिलहाल वे यूपी का रणक्षेत्र छोड़कर दिल्ली में बैठे हुए हैं. सूत्रों के अनुसार बुआ और पार्टी की मुखिया मायावती ने ही रैलियां करने पर रोक लगा दी है. इसके पीछे वजह भारतीय जनता पार्टी को भाषण में आकाश द्वारा आतंकवादी पार्टी और चोरों की पार्टी बताना कहा जा रहा है. बता दें कि आकाश आनंद की उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न हिस्सों में अब तक लोकसभा चुनाव के लिए कई रैलियां हो चुकी हैं. उत्तर प्रदेश में तो अमूमन हर दिन आकाश की दो से तीन रैलियां होती रही हैं. लेकिन सीतापुर में एक रैली के दौरान वे कुछ ज्यादा ही बोल गए और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ गया. आकाश आनंद ने सीतापुर में भारतीय जनता पार्टी को चोरों और आतंकवादियों की पार्टी बता दिया. इसके बाद आकाश आनंद समेत पार्टी के कई और जिम्मेदारों पर एफआईआर दर्ज हो गई. इससे पहले भी कई जनसभाओं में आकाश ने भाजपा और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. पेपर लीक, भ्रष्टाचार, महिलाओं की सुरक्षा, पांच किलो राशन पर आकाश आनंद ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सियासी गलियारों में आकाश के जोरदार भाषणों की खूब प्रशंसा हुई. लेकिन सीतापुर रैली में दिए गए भाषण के बाद भाजपा नेताओं ने आकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. इसके बाद बुआ मायावती ने आकाश की कानपुर और हमीरपुर की रैली रद्द कर दी. फिर आगे का कोई शेड्यूल भी जारी नहीं किया. पार्टी के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में भी अभी आकाश की कोई रैली तय नहीं की गई है. बहुजन समाज पार्टी के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि फिलहाल अभी बसपा मुखिया मायावती ने आकाश आनंद को सलाह दी है कि वह कोई रैली या जनसभा न करें. उनका यूपी से बाहर राज्यों के लिए प्लान बनाया जा रहा है. यूपी का प्लान भी होगा लेकिन यहां के लिए कब कहां जनसभा लगाई जाएगी, इसके बारे में पार्टी विचार कर रही है.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)