आजमगढ़: चुनाव प्रचार के दौरान विधायक की मौजूदगी में लगा आपत्तिजनक नारा

Youth India Times
By -
0
वीडियो वायरल; एसओ मुबारकपुर को पूछताछ करने का निर्देश जारी

आजमगढ़। सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार के दौरान आपत्तिजनक नारा लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में क्षेत्रीय सपा विधायक की भी मौजूदगी है। वायरल वीडियो को पुलिस ने संज्ञान में लिया है और एसओ मुबारकपुर को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। वायरल वीडियो को लेकर हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ढकवा गांव का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में क्षेत्रीय सपा विधायक अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव के तहत भ्रमण कर रहे हैं। इसी भ्रमण के दौरान कुछ उत्साही लोग नारेबाजी भी कर रहे हैं। इसमें एक व्यक्ति देश विरोधी व आपत्तिजनक नारे लगा रहा है। साथ में चल रहे कुछ बच्चे भी नारे को दोहरा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लिया और जांच कर कार्रवाई का निर्देश मुबारकपुर पुलिस को दिया है। एसपी सिटी शैलेन्द्र ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है, जिसकी जांच करने और वीडियो में आपत्तिजनक नारा लगाने वाले को थाने पर लाकर पूछताछ करने का निर्देश एसओ मुबारकपुर को दिया गया है। वायरल वीडियो की जांच भी कराई जा रही है कि कहीं यह वायरल वीडियो एडिटेड अथवा फेक तो नहीं है। यदि वायरल वीडियो सही होगा तो निश्चित तौर पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)