एक और बड़ा सियासी घटनाक्रम, वर्षों पुराने दुश्मन बन गए दोस्त

Youth India Times
By -
0
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मिलवाया गले

रायबरेली। लोकसभा चुनाव के बीच रायबरेली में एक और सियासी घटना हुई है। एक तरफ राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल कर कांग्रेस के साथ सपा की चिंता दूर कर दी तो दूसरी ओर वर्षों पुराने दुश्मन दिनेश प्रताप सिंह और मनोज पांडे गले मिल गए हैं। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस मिलने में अहम भूमिका निभाई है। शुक्रवार को ब्रजेश पाठक खुद दिनेश प्रताप सिंह को लेकर सीधे सपा के बागी विधायक मनोज पांडे के आवास पर पहुंचे। वहां दोनों को मिलाने के बाद ब्रजेश पाठक ने यह कहा भी कि आज दो कट्टर दुश्मनों को दोस्त बना दिया। योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को भाजपा ने रायबरेली से एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है। कहा जा रहा है कि मनोज पांडे का बेटा बीजेपी ज्वाइन करेगा ताकि दिनेश भी उनके समर्थन को लेकर आश्वस्त रहें। मनोज पांडे भले ही अब भाजपा के पाले में आ चुके हैं लेकिन तकनीकी रूप से अभी सपा के ही विधायक हैं। अखिलेश यादव की कोर टीम के बेहद महत्वपूर्ण किरदार रहे मनोज पांडे अकेले ऐसे नेता हैं जिन्होंने सपा में रहते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों को खुलेआम विरोध किया था। राज्यसभा चुनाव में जिन साल सपा विधायकों ने भाजपा प्रत्याशियों को वोट दिया, उनमें सबसे आगे मनोज पांडे ही थे। कुछ दिनों पहले मनोज पांडे की सुरक्षा भी बढ़ाई गई थी। भाजपा को राज्यसभा चुनाव में वोट देने के बाद यह चर्चा भी थी कि मनोज पांडे को रायबरेली से प्रत्याशी बनाया जा सकता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)