आजमगढ़: पीएम मोदी हार देख बौखलाहट में अनर्गल भाषण दे रहे हैं-अशोक यादव

Youth India Times
By -
0
सपा प्रवक्ता ने कहा बेरोजगार, किसान और देश की अर्थव्यवस्था पीएम की लिस्ट से गायब

आजमगढ़। जनपद में प्रधानमंत्री जनसभा के दिये गये भाषणों को आड़े हाथों लेते हुए सपा अशोक यादव ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि आजकल आईपीएल चल रहा है और आप लोग देख रहे होंगे जब कोई बॉलर पिट रहा होता है तो बौखलाहट में कभी नो बॉल तो कभी वाइड बॉल फेंकता है कमोवेश यही स्थिति पीएम मोदी की भी है, आज जब उनको यह लग रहा है कि उनकी हार सुनिश्चित है तो वह बौखलाहट में इस तरह की बात बोल रहे हैं कि आपकी संपत्ति को इंडिया गठबंधन अल्पसंख्यकों में बांट देगी, तो कभी मंगलसूत्र की बात कर रहे हैं, वो तमाम ऐसी बातें कर रहे हैं जिससे समाज में धार्मिक नफरत फैले और उसका फायदा भाजपा को हो, लेकिन पीएम मोदी नौजवानों की बात नहीं कर रहे हैं जिनको उनकी सरकार ने अग्निवीर बनाकर और उनके पेपर लीक कराकर उनके भविष्य को अंधकार मय करने का काम किया है। नरेन्द्र मोदी उन किसानों की बात नहीं करते जिनकी आय दुगूनी होने का वादा किए थे और उन महिलाओं की बात नहीं कर रहे हैं जिनकी असमत लूटने वालों को मोदी सरकार लगातार संरक्षण दे रही है। देश की जनता की बात भी नहीं कर रहे हैं कि आज उनकी सरकार की वजह से जनता को महंगाई और बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ रहा है। पीएम मोदी अपनी हर रैली में भारत माता की जय बोलते हैं लेकिन वहीं दूसरी तरफ उनकी सरकार ने भारत माता को आर्थिक रूप से खोखला करने का काम किया है, आजादी के बाद से 2014 तक देश के ऊपर लगभग 55 लाख करोड़ का विदेशी कर्ज था जिनको मोदी सरकार ने अपने अथक प्रयासों से 200 लाख करोड़ से ऊपर पहुंचा कर देश को कर्ज के जंजाल में फंसा दिया है, आखिर ऐसा क्या कारण है कि एक तरफ देश आर्थिक रूप से कमजोर हो रहा है वहीं दूसरी तरफ भाजपा और अडानी आर्थिक रूप से लगातार मजबूत हो रहे हैं? देश इसका जवाब चाहता है मोदी जी से।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)