आरपीएफ डीडीयू द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-सरदार रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर(चंदौली)। रेलवे सुरक्षा बल के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेलवे संपत्ति तथा यात्री सुरक्षा में तैनात आरपीएफ थाना के प्रभारी प्रदीप कुमार रावत के कुशल नेतृत्व में आरपीएफ के अधिकारीगण साथ स्टाफ के द्वारा नवरात्रि पर्व की भीड़ के मद्देनजर डीडीयू स्टेशन पर यात्री सुरक्षा एवं संरक्षण के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके दौरान लाउड हेलर के माध्यम से गाडियों में अनावश्यक रूप से चेन पुलिंग न करने,यात्रा के दौरान अंजान व्यक्ति के मेल जोल न बढ़ाने तथा उसके द्वारा दिए गए खाद्य पदार्थों को नही खाने,ट्रेन में या स्टेशन परिसर में कोई भी लावारिस या संदिग्ध वस्तु दिखने पर तुरंत इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल को या टॉल फ्री नंबर 139 पर देना,एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए पैदल ऊपरगामी पुल का प्रयोग करने,चलती गाड़ी में न चढ़ना और न ही उतरने जैसी महत्वपूर्ण बातों से प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों के साथ-साथ यात्रारत यात्रियों को जागरूक किया गया। इस अभियान में रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक निशांत कुमार,उपनिरीक्षक अमरजीत दास,विजय बहादुर राम,सहायक उपनिरीक्षक उमाकांत राम,प्रधान आरक्षी रामचंद्र यादव,आरक्षी आर के सिंह तथा आरक्षी बबलू कुमार अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)