आजमगढ़ : महिला ग्राम प्रधान ने एसपी से की पति के खिलाफ शिकायत

Youth India Times
By -
0



आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के पक्खनपुर गांव की ग्राम प्रधान पुनीता गोंड़ ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि ग्राम पंचायत के कार्यों में हस्तक्षेप से परेशान होकर वह अहरौला बाजार में किराये का मकान लेकर रहती है। यही से वह पक्खनपुर के गांव के विकास कार्यों को संपादित करती हैं। अक्सर पति और ससुराल वाले आकर गाली गलौज करते हैं। गांव के विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करते हैं। बताया कि वह छिपकर अपने दायित्वों का निर्वहन करती हैं। गांव जाने पर ससुराल पक्ष के लोग ग्राम प्रधान को जान से मारने की धमकी देते हैं। आरोप है कि स्थानीय पुलिस महिला ग्राम प्रधान की मदद नहीं करती है। इस संबंध में एसपी सिटी ने बताया कि मामले को लेकर महिला प्रधान ने शिकायत पत्र दिया है। मामले की जांच एसओ अहरौला को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)