गौरव प्रजापति 96.4 प्रतिशत व अंकिता यादव ने हासिल किया 95.6 प्रतिशत अंक
आजमगढ़। श्री दुर्गा जी इण्टर कालेज सेहदा आजमगढ़ में इण्टरमीडिएट के बालक वर्ग में गौरव प्रजापति 96.4 प्रतिशत व बालिका वर्ग में अंकिता यादव ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसी क्रम में आकाश यादव 95.2, आर्यन चतुर्वेदी 95 प्रतिशत, रितेश यादव 93.6 प्रतिशत, जिग्यांशू सिंह 93.4 प्रतिशत, अंशिका यादव 92.8 प्रतिशत, पूजा यादव 92.4 प्रतिशत, शिवांगी तिवारी 92.2 प्रतिशत, नेहा यादव 92 प्रतिशत, सरोज यादव 91.6 प्रतिशत, आरती यादव 91.4 प्रतिशत, श्वेता यादव 91.2 प्रतिशत, शैलजा 90.8 प्रतिशत, श्वेता पाल 90.4 प्रतिशत व अस्मिता यादव 90.2 प्रतिशत ने जिले में अव्वल स्थान हासिल किया है। इस प्रकार कुल 16 बच्चे 90 प्रतिशत से ऊपर अंकि अर्जित किए हैं। विद्यालयके प्रबन्धन रामनयन यादव और प्रधानाचार्य पतिराम यादव, उपप्रधानाचार्य दयाराम यादव ने सभी बच्चों का माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।