सपा विधायक की दो भतीजीयों की दम घुटने से हुई मौत

Youth India Times
By -
0
शार्ट सर्किट से घर में आग लगने के चलते हुई घटना


मुरादाबाद। दिल्ली के सदर बाजार इलाके में अंतरराष्ट्रीय मीट कारोबारी व मुरादाबाद देहात से सपा विधायक हाजी नासिर कुरैशी के भाई के घर में आग लग गई। इस हादसे में मीट कारोबारी की दो बेटियों की दम घुटने से मौत हो गई। इनकी पहचान गुलआशना (15) और अनाया (13) के रूप में हुई। विधायक के छोटे भाई सालिम तीस साल पहले दिल्ली शिफ्ट हो गए थे। वहां उन्होंने मीट कारोबार शुरू किया। कई देशों में उनका कारोबार फैला है। वह दूसरे देशों में मीट निर्यात करते हैं। मंगलवार दोपहर जिस वक्त उनके घर में हादसा हुआ। उस वक्त भी वह दुबई में मौजूद थे। घर में हुए हादसे की जानकारी मिलने पर वह दिल्ली के लिए दुबई से रवाना हो गए। गलशहीद के असालतपुरा में मुरादाबाद देहात विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक हाजी नासिर कुरैशी के छोटे भाई सालिम देश के बड़े मीट निर्यातक हैं। उन्होंने उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार स्थित कुरैश नगर में बंगला बनाया है। उन्होंने अपने बंगले के नाम अमानत रखा है। विधायक के बेटे आमिर ने बताया कि चाचा दिल्ली में शिफ्ट हो गए हैं। मुरादाबाद से उनके परिवार रिश्ता बना रहा। मंगलवार को चाचा कारोबार के सिलसिले में दुबई गए थे। इसी दौरान घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें में चाचा की दो बेटियों की मृत्यु हो गई है। सालिम कुरैशी पहले ही दिल्ली में शिफ्ट हो गए हैं लेकिन सभी त्योहार वह अपने भाई और भतीजे के साथ मुरादाबाद में ही मनाते हैं। इस बार भी वह ईद पर परिवार के साथ मुरादाबाद आने की तैयारी कर रहे थे। उससे पहले ही दिल्ली स्थित घर में हादसा हो गया। आमिर ने बताया कि रमजान शुरू होने से पहले ही सालिम चाचा, चाची गुलिस्तां कुरैशी अपने दोनों बेटे शारिक, खिजर, दोनों बेटियों गुलआशना व अनाया के साथ मुरादाबाद आए थे। उस वक्त ही बोल कर गए थे कि ईद पर पूरे परिवार के साथ दोबारा आएंगे। सपा विधायक नासिर कुरैशी के भाई की दो बेटियों की दिल्ली में मौत की जानकारी मिलने पर असालतपुरा भी गम में डूब गया है। सोशल मीडिया पर आग लगने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें आवास के बाहर अमानत हाउस लिखा है। जिस कारण बड़ी संख्या में लोग असालतपुरा स्थित विधायक के आवास पर जुट गए। उन्हें बताया गया कि दिल्ली स्थित उनके भाई के मकान में आग लगी है। उस मकान का नाम भी अमानत है। गलशहीद क्षेत्र में असालतपुरा स्थित चार मंजिला मकान में 25 अगस्त 2022 को शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। इस अग्निकांड में सास-बहू समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में तीन बच्चे शामिल थे। ये अग्निकांड सपा विधायक नासिर कुरैशी के असालतपुरा स्थित आवास से कुछ ही दूरी पर हुआ था। मंगलवार दोपहर दिल्ली में मकान में लगा लगी थी असालतपुरा के लोगों को करीब डेढ़ साल पहले हुए हादसे की यादें ताजा हो गईं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)