एसजी पब्लिक स्कूल में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-सरदार रोशन सिंह


पीडीडीयू नगर (चंदौली)। भारत स्काउट एंड गाइड की जिला इकाई की ओर से रविनगर स्थित एसजी पब्लिक स्कूल में पांच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ। इसका समापन शुक्रवार को किया गया।प्रशिक्षण में स्वयंसेवकों को स्काउट का इतिहास,नियम,प्रतिज्ञा, सिद्धांत,वर्दी,पासिंग आउट परेड,गैरेज निर्माण,टेंट निर्माण,पुल निर्माण आदि के गुर बताए गए।समापन सत्र का शुभारंभ जिला सचिव वीरेंद्र सिंह ने किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि यह एक आंदोलन है।जिसका उद्देश्य नवयुवकों की पूर्ण शारीरिक, मानसिक,बौद्धिक,सामाजिक व आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास करना है।जिससे वे जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी क्षमताओं से स्थानीय, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योगदान कर सकें कहा कि स्काउट अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होता है।जो स्थानीय से लेकर वैश्विक स्तर पर शांति,समझ व आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करता है।वही प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार तिवारी ने कहा कि स्काउटिंग कैरियर के साथ ही अच्छा व्यक्ति बनने में सहायक है।इससे युवाओं को बेहतर बनाया जाता है ताकि वे अपनी ईश्वर प्रदत्त क्षमताओं का बेहतर उपयोग कर सकें। यह युवाओं के व्यक्तित्व में छिपे गुणों व नजरिया को विकसित करता है।साथ ही अभिभावकों को अपने बच्चों को स्काउटिंग से जोड़ने की अपील भी की।इस मौके पर जिला संगठन कमिश्नर सैय्यद अली अंसारी,पुष्पा उपाध्याय, सुमन कुमारी सहित विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)