आजमगढ़: डा० मनीष त्रिपाठी ने अग्निकांड से बेबस किसानों की मदद को बढ़ाया हाथ

Youth India Times
By -
0
कहा- उम्मीद खोने वालों के साथ खड़ा होकर देखें, खुद को अच्छा लगेगा

आजमगढ़। कुछ दिनों पूर्व अतरौलिया के मैनुद्दीनपुर गांव में खेत में आग लगने से लगभग 65-70 बीघा फसल जल कर राख हो गयी थी। जिसमें कुछ किसान ऐसे थे जो बड़ी मुश्किल से खेती के ही भरोसे अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। उन्हें तो बस इस साल की फसल पूरा साल बिता ले जाने की एक उम्मीद थी। फ़सल जल जाने से वो टूट गए और उनके पास अगले दिन के खाने की व्यवस्था करने को कुछ नहीं बचा। मुंह में निवाला डालते समय जलती हुयी फसल आंखों के सामने तैर जाती है । किसानों का दर्द जान जिले के प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं समाजसेवी डा० मनीष त्रिपाठी ने पहल की और बदहाल किसानों को मदद को पंहुचे। उन्होंने रविकांत तिवारी,अंकित गुप्ता, दीपक और ग्राम वासियों की उपस्थिति में कुछ परिवारों को राशन आदि के रूप थोड़ी मदद पंहुचाई और आगे भी सहयोग करने का आश्वासन दिया। डा० मनीष ने कहा की ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ की बुरे वक़्त में इन लोगो शक्ति दे। उन्होंने अन्य लोगों से अपील किया कि उम्मीद खोने वालों के साथ खड़ा हो कर देखें, खुद को अच्छा लगेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)