आजमगढ़: नौवीं शादी करने के लिए आठवीं पत्नी का बनाया अश्लील वीडियो

Youth India Times
By -
0
12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, अब विवाहिता को मिल रही धमकी

आजमगढ़। जिले के रहने वाले एक व्यक्ति ने खाड़ी देश में रहकर ऑनलाइन आठवीं शादी कर ली। यही नहीं शादी के बाद घर आया और पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है। आठवीं पत्नी को भी तलाक देने के फिराक में है। पत्नी ने समय रहते पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया, अब आरोपी खाड़ी देश फरार हो गया। पीड़ित पत्नी द्वारा एसपी से गुहार लगाई गई है। जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने सोमवार को एसपी कार्यालय पर पहुंचकर प्रार्थना पत्र सौंपा। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति सात शादी पहले ही कर चुका था। आठवीं शादी उसने ब्रूनेई से वर्ष 2018 में ऑनलाइन उससे की। अब वह नौवीं शादी करने के लिए उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है। ससुराल वाले उसे मुकदमा वापस लेने के लिए आए दिन जान से मारने की धमकी दे रहे है। इस संबंध में पीड़िता ने एसपी को प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोपियों पर उचित कार्यवाही का मांग की। इस संबंध में एसपी सिटी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर 12 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। अगर विवेचना के दौरान पीड़िता द्वारा और साक्ष्य दिया जाता है तो उसे भी विवेचना में शामिल किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)