आजमगढ़: पालीथीन को लेकर दो पक्षों में विवाद

Youth India Times
By -
0
बीच बचाव करने पहुंचे नेता जी भड़के, एक पक्ष पर हुए हमलावर

आजमगढ़। बैंक में रुपयों का लेन-देन करने गए युवक को जरुरत महसूस होने पर नजदीक स्थित एक दुकानदार से पोलीथीन मांगना दो पक्षों के बीच मारपीट का कारण बन गया। इस बात की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे एक नेता जी खुद एक पक्ष के समर्थन में उतर कर दूसरे पक्ष के प्रति हमलावर हो गए। मामला शहर से सटे बेलईसा क्षेत्र में स्थित बैंक के समीप मंगलवार को दिन में घटित हुआ।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के बेलइसा में स्थित बैंक पर पल्हनी ग्राम पंचायत के प्रधान का भाई अपने बैंक खाते में रुपए जमा करने गया था। अपने पास रखे बैंक पासबुक को सुरक्षित रखने के लिए वह बैंक के बाहर स्थित मेडिकल दुकान पर पोलीथीन बैग मांगने गया। इस बात को लेकर दुकानदार और उस युवक के बीच विवाद होने लगा। तभी दुकानदार पक्ष के लोग मौके पर आ गए और युवक के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान मार खा रहे युवक के साथ रहा युवक घटना की वीडियो बनाने लगा। मोबाइल से वीडियो बना रहे युवक द्वारा पूरे घटनाक्रम से प्रधान पल्हनी कैलाश यादव को अवगत कराया गया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे युवक के परिजनों द्वारा जब घटना का कारण पूछा गया तो मामला और बिगड़ गया। दूसरे पक्ष की तरफ मौके दर्जनों की संख्या में लोगों को लेकर पहुंचे स्थानीय नेता द्वारा मामले में एकतरफा कार्रवाई करते हुए प्रधान के परिजनों सहित उनके भाईयों को भद्दी-भद्दी गालियां दी जाने लगी और परिजन को कई थप्पड़ जड़ दिये गये। घटना की सूचना रानी की सराय पुलिस को दी गयी। मौके पर गई पुलिस दोनों पक्ष को थाने लेकर चली गयी। इस बावत जब प्रधान कैलाश यादव से बात की गयी तो उन्होंने बताया मेरा भाई बैंक में पैसा जमा करने के लिए गया हुआ था। पासबुक रखने के लिए वह स्थानीय मेडिकल हाल से पालीथीन मांगी गयी तो मेडिकल संचालक एवं उनके समर्थन में आए नेता जी व अन्य लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट की गयी। इस संबंध में रानी की सराय थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्ष थाने पर आये हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)