आजमगढ़: जाम से जूझ रहा फरिहा चौक

Youth India Times
By -
0
लग जाती है दो किलोमीटर लम्बी वाहनों की कतार
रिपोर्ट-शाह आलम फराही

आजमगढ़। थाना निज़ामाबाद के फरिहा चौक पर बीस दिनों से शाम पाँच बजे से रात नौ बजे तक भीषण जाम लग जाता है चौराहे पर दो किलो मीटर से अधिक वाहनों की लम्बी कतार लग जाती है, इस जाम से वाहनों को पार करने में दो से तीन घंटे लग जाते हैं। पुलिस ट्रैफ़िक की लापरवाही के कारण यह जाम लगता है। अगर पुलिस सक्रिय रहती तो जाम की स्थिति नहीं आती। बाजारवासियों में आक्रोश हैं कि जाम के कारण उनके व्यापार पर बहुत बुरा असर पड़ गया हैं। जाम का सबसे बड़ा कारण सारनाथ व लुबनी हाइवे पर पुरवा के पास टोल टैक्स चालू होने के कारण सभी छोटे बड़े वाहन टोल टैक्स से बचने के लिये मोहम्मदपुर से फरिहा होते हुए चेकपोस्ट की तरफ़ व मनुरी से फरिहा होते हुए वाराणसी जौनपुर प्रयागराज की तरफ़ निकलते हैं जिससे इन लोगों का टोल टैक्स बच जा रहा है लेकिन फरिहा चौक से आज़मगढ़ रोड, फरिहा चौक से शाहगंज, फरिहा चौक से मोहम्मदपुर, फरिहा चौक से मनुरी मार्गों पर तीन से चार किलो मीटर गाड़ियों की लम्बी क़तार लग जाती है। हद ये है कि जाम के चलते पैदल चलने वालों भी जाम में फंस रहते हैं। बाज़ारवासियों मे अपने व्यापार को लेकर बहुत आक्रोश है। निज़ामाबाद थाना अध्यक्ष सच्चितानंद यादव ने बताया की आज एसपी ट्रैफ़िक से बात कर इस जटिल समस्या के समाधान किया जायेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)