आजमगढ़: पुलिस ने चिता से शव को मंगवाया वापस

Youth India Times
By -
0
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत का मामला



आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहनकला (दीदारगंज पुरानी बाजार) गांव के एक युवक की शुक्रवार भोर में 6 बजे के करीब संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो हो गई। स्वजनों द्वारा शव दाह संस्कार के लिए जौनपुर जनपद के पिलकिछा घाट पर ले जाया गया जहां पर चिता सजने के बाद सूचना पर थानाध्यक्ष ने स्वजनों को फोन कर शव को वापस थाने पर मंगवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया तथा जांच पड़ताल में जुड़ गए। जानकारी के अनुसार दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहनकला (दीदारगंज पुरानी बाजार) गांव के राजन सोनी उम्र करीब 38 वर्ष पुत्र स्वर्गीय प्यारेलाल रोज की बात गुरुवार रात को भी भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए। शुक्रवार भोर में 5 बजे के करीब राजन सोनी की अचानक तबीयत खराब हुई तो स्वजन इलाज के लिए वाराणसी ले जा रहे थे कि रास्ते में युवक की मौत हो गई। कुछ लोगों का कहना है कि युवक ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। स्वजन मृतक को वापस घर ले आए और दाह संस्कार के लिए जौनपुर जनपद के पिलकिछा घाट पर ले गए जहां पर अंतिम संस्कार के लिए चिता सजा दिया गया तथा मृतक के शव को चिता पर लिटा कर आग लगने वाली थी कि किसी ने सूचना थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार को दी। मामला संदिग्ध होने के नाते थाना अध्यक्ष द्वारा तत्काल स्वजनों को फोन कर शव को दाह संस्कार से रोका गया तथा वापस थाने पर मंगवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय आजमगढ़ भेज दिया । घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं प्राप्त है वहीं पुलिस जांच में जुटी हुई है। मृतक एक पुत्र और दो पुत्रियों का पिता था तीनों बच्चे नाबालिग है। पत्नी और माता सहित स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)