मतदाता जागरूकता पर हुई चर्चा

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-सरदार रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने व अधिक से अधिक महिला मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए स्वीप के तहत मंगलवार को सदर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय कटसिला में शिक्षक संकुल बैठक के दौरान मतदाता जागरूकता पर चर्चा हुई।वही नोडल शिक्षक संकुल सुधीर कुमार सिंह ने शिक्षकों को शपथ दिलाई।इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान करने का अधिकार पांच वर्ष में एक बार ही मिलता है।मतदाता इसका प्रयोग अवश्य करें। कहा कि मतदान सभी व्यक्ति का कर्तव्य एवं फर्ज है। लोकतंत्र में भागीदारी सभी की जिम्मेदारी है।लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना योगदान दें।कहा कि आगामी एक जून को जिले में होने वाले मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदाता अपने मतदान बूथ पर पहुंचकर शत प्रतिशत मतदान करें, ताकि प्रदेश में जिला शत-प्रतिशत मतदान में सबसे पहले स्थान पर रहे।इस मौके पर प्रधानाध्यापिका डॉ गीता सिंह,मनोज कुमार शर्मा, रमेशचंद्र यादव,राजेश मौर्य, काम्या द्विवेदी,अलका सिंह, अनिल कुमार सिंह,कुमारी शाहरीन,गुरुचरण सिंह,हेमंत केशरी,पूर्णिमा बरनवाल, उर्वशी सिसोदिया,राजकुमारी अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)