आजमगढ़: आप और सपा के कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के समक्ष दिया धरना, की जमकर नारेबाजी

Youth India Times
By -
0
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी भाजपा ने अपने इलेक्टोरल बाण्ड के भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिये करवाया-राजेश यादव
भाजपा के खौफ का द्योतक है अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी-हवलदार यादव


आजमगढ़। आम आदमी पार्टी व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और नरेंद्र मोदी हाय हाय, मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी, जब-जब मोदी डरता है पुलिस को आगे करता है आदि नारे लगाए। इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल से नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं, नरेंद्र मोदी जी को सबसे ज्यादा डर आम आदमी पार्टी से लगता है । आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी हार रहे हैं इसीलिए नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव घोषित होते हैं अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवा दिया ताकि अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार न कर पाए। लेकिन अरविंद केजरीवाल भारत के लोगों के दिलों में बसते हैं, हर गरीब के बेटे हैं । अरविंद केजरीवाल जी को कैद किया जा सकता है लेकिन उनकी सोच को कैद नहीं किया जा सकता है। ये गिरफ़्तारी भाजपा ने इलेकटोरल बाण्ड के अपने घोटाले को छुपाने व परदा डालने के लिये ही कराया है। हवलदार यादव अध्यक्ष समाजवादी आजमगढ़ ने कहा कि जिस प्रकार सरकारी तंत्र का दुरूपयोग करके अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और कांग्रेस पार्टी के खाते को सीज किया गया है उससे साफ जाहिर होता है कि मोदी सरकार लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है इससे अच्छा होता की पीएम मोदी चुनाव आयोग से कह करके 5 साल के लिए पुनः प्रधानमंत्री बन जाए चुनाव कराने की क्या जरूरत है, देश का करोड़ों रुपए बच जायेगा। देश की जनता मोदी सरकार की इस तानाशाही का जवाब आने वाले चुनाव में देगी। नरेंद्र मोदी लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू हैं। अरविंद केजरीवाल को इसीलिए नरेंद्र मोदी ने ईडी को भेज कर जेल डाला है। शराब घोटाला जैसा कुछ भी हुआ ही नहीं क्योंकि उसमें एक भी पैसा बरामद नहीं है सिर्फ कहीं सुनी बातों के आधार पर ये गिरफ्तारी की गई है। प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ कृपाशंकर पाठक ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता नरेंद्र मोदी जी को सबक सिखाने को तैयार बैठी है और यह लोकसभा चुनाव नरेंद्र मोदी जी के लिए ताबूत की आखिरी कील साबित होने वाला है यह साफ दिखाई दे रहा है। इस अवसर पर संजय राय, तनवीर रिजवी, अनिल यादव, संजय यादव, उमेश यादव, राम सतन पटेल, राजेश सिंह, रमेश पांडे, महेंद्र यादव, लौटू यादव, अनुराग यादव, सतीश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)