आजमगढ़: जनपद की बदहाली देख उमाशंकर महाराज ने चुनाव लड़ने का लिया निर्णय

Youth India Times
By -
0
चुनाव जीत पूर्ण रूप से जनता की सेवा करते हुए अपने कर्तव्यों का निवर्हन करने का किया दावा
सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर कही बड़ी बात

आजमगढ़। श्री दुर्गा जी ट्रस्ट के डायरेक्टर और तरवां ब्लॉक क्षेत्र के बेदिया हडोरा गांव निवासी उमाशंकर जी महाराज ने आजमगढ़ की बदहाल व्यवस्था को देखते हुए चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि लोग चुनाव लड़के आजमगढ़ की जनता को समस्या में डाल रहे हैं और उनकी समस्या को ठीक से सुन भी नहीं रहे हैं। विकास धरातल पर नहीं दिख रहा है जिसको लेकर उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को लड़ने का फैसला किया है ताकि विकास कार्य हो सकें उन्होंने बताया कि जितने भी प्रत्याशी मैदान में आते हैं वह केवल जुमला ही देते हैं और मैं एक संत हूं मुझे किसी मोह माया से कोई मतलब नहीं है मैं अपनी जनता को परेशान देख रहा हूं और मैं चाहता हूं कि मेरी जनता परेशान न रहे इसलिए मैं चुनाव मैदान में उतर रहा हूं। अगर जनता मुझे चुनाव जीताती है तो मैं जनता को कोई भी कमी नहीं होने दूंगा और जनता की पूर्ण रूप से सेवा करते हुए अपने कर्तव्यों का निवर्हन करूंगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वह उस पार्टी का स्वागत करेंगे और उस पार्टी से भी चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक योगी होकर जब प्रदेश को चलने का काम कर सकते हैं तो मैं संत होकर आजमगढ़ की अपनी बदहाल जनता की सेवा क्यों नहीं कर सकता, यही मेरा मकसद है और इसी उद्देश्य से मैं चुनाव मैदान में उतरा हूं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)