परिजन डाक्टर के पास लेकर भागें, फिर...
आजमगढ़। जनपद में घटी एक हैरतअंगेज घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया। मामला गंभीरपुर थाना क्षेत्र के दयालपुर का है। बताया जा रहा है कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के दयालपुर निवासी ज्ञानचंद 16 वर्ष पुत्र विराज चौहान बीते गुरूवार की रात पूरे परिवार के साथ छत पर सोया हुआ था। रात में पेशाब करने के लिए उठा और दो मंजिला छत से नीचे गिर गया। जब परिजनों की नींद खुली तो किशोर के छत से नीचे गिरने की जानकारी हो पायी। परिजन उसे आनन-फानन में जनपद मुख्यालय के एक अस्पताल में ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन मृत किशोर को लेकर अपने गांव आ गए। घर पहुंचते ही उसको अचानक होश आ गया, फिर परिजन उसे लेकर लाइफ लाइन अस्पताल ले जाकर भर्ती कराये, जहां परीक्षण के बाद डाक्टरों ने उसे पुनः मृत घोषित कर दिया। मृतक एक भाई, बहन में छोटा था। उसके माता-पिता मुम्बई में रहते हैं। उनको घटना की सूचना दे दी गयी है, वे घर आने के लिए मुम्बई से रवाना हो चुके हैं।