आजमगढ़: दबंगों ने दुकान पर मारा ताला, पीड़िता पहुंची डीएम दरबार

Youth India Times
By -
0



आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन निवासी एक पीड़िता का आरोप है कि पति की बीमारी का फायदा उठाकर कुछ दबंग किस्म के लोगों ने कब्जा करने की नीयत से जबरन दुकान में ताला बंद कर दिया है। विरोध करने पर मुझे और मेरे पति को जान से मारने की धमकी दे रहे है। इस संबंध में पीड़िता ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन निवासी सविता देवी पत्नी रामचन्दर यादव का आरोप है कि पति रामचन्दर यादव एक वर्ष से बीमार चल रहे है। दुकान स्थित सिविल लाइन मकान नं0-464 का रख रखाव हम व मेरा लड़का मोनू किया करते है। पति की बीमारी का फायदा उठाकर दुकान पर जबरदस्ती कुछ दबंग किस्म के लोग कब्जा करना चाहते है। आरोप है कि 11 मार्च को दिन करीब 11 बजे हरिश्चन्द्र विश्वकर्मा, मनीष विश्वकर्मा, संदीप विश्वकर्मा पुत्रगण बलदाऊ निवासी सिविल लाइन ने गुंडई के बल पर निजी दुकान में घुसकर मिठाई व दुकान का सामान बरतन, गल्ला जिसमे करीब एक हज़ार रुपया निकाल लिया। विरोध करने पर मनीष व संदीप विश्वकर्मा हाथ पकड़ कर मारे पीटे और माँ बहन की भद्दी-भद्दी गाली देते हुये दुकान से घसीट कर बाहर कर जबरदस्ती दुकान में ताला बन्द कर दिया। इस दौरान गुंडई के बल पर तोड़-फोड़ कर करीब 25 हजार रूपए का नुकसान कर दिया। घटना की सूचना तत्काल स्थानीय कोतवाली को दिया गया परंतु विपक्षियों के दबाव मे लड़के मोनू यादव (नाबालिग) जिसकी उम्र 15 वर्ष है, उसे जबरदस्ती कोतवाली मे रातभर रखकर दूसरे दिन चालान कर दिया। एक तरफ मेरी दुकान पर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है और दूसरे तरफ न्याय मिलने की उम्मीद से कोतवाली शहर आजमगढ़ ने वंचित कर दिया। शुक्रवार को इस संबंध में पीड़िता ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दुकान का ताला खुलवाने की मांग की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)