सर्व शिक्षा अभियान से जुड़ा हर व्यक्तित्व बन रहा राष्ट्र की धरोहर

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-सरदार रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। विगत पांच वर्षों से सतत संचालित शिक्षा और साहित्य अभिनव कार्यक्रम डॉ.सत्या हॉप टॉक के द्वारा जीवन को रचने वाली कविताओं की काव्य गंगा का अनुष्ठान किया गया जिसमें देश के कोने-कोने से जुड़े हुए विशिष्ट साहित्यकार राष्ट्र निर्माण के लिए अलख जगायी।कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने अपनी अभिव्यक्ति करने का संकल्प दिखाया।रचनाओ को सृजन और अभिव्यक्ति करने का जो संकल्प वैज्ञानिक डा० सत्य प्रकाश ने दिया था उसे कर रहे हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकारा एवं नारी शक्ति की विमर्श को करने वाली नई दिल्ली से जुड़ी डॉक्टर यति शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन बीएचयू एवं इस अभियान के संस्थापक वैज्ञानिक डॉ.सत्य प्रकाश पांडेय ने किया तथा कार्यक्रम के संरक्षक मंडल के वरिष्ठ साहित्यकारों ने अपनी उपस्थिति में इस कार्यक्रम को अभूतपूर्व कार्यक्रम की संज्ञा दिया।इसमें नीरज कांत सोती ने सृजन कर रहे साहित्यकारों को राष्ट्र की धरोहर बताया और इन साहित्यकारों को अपने साथ जोड़ने और उनके माध्यम से समाज मे मार्गदर्शन करने पर बधाई दिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से भावना द्विवेदी,श्रीकांत तैलंग, तीर्थ देव शर्मा सरल,डॉ.दक्षा निमावत,तस्लीम फातिमा,डॉ पुष्पा सिंह,उर्मिला सिदार,डॉ. सुदेश चुघ,रजनी शर्मा,मनीषा केवलानी,नेपाल से संतोष तुलस्यान,डॉ ओमप्रकाश मिश्रा व्यथित,ऋतु गर्ग,कंचन हेमनानी,अंजलि गोयल,डॉ रश्मि लता मिश्रा,रमेश द्विवेदी, डॉ पूनम ग्रोवर,अंजलि डुडेजा अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)