आजमगढ़: डीएम ने 6 अपराधियों को किया जिला बदर

Youth India Times
By -
0
गोवध व आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के तहत हुई कार्यवाही

आजमगढ़। जनपद में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोवध व आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ द्वारा 06 अपराधियों को 14 मार्च से 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। थाना कंधरापुर, निजामाबाद, रौनापार, अहरौला, फूलपुर व सरायमीर से 01-01 अपराधी जिलाबदर किये गये है। जिलाबदर हुए 06 अपराधियों का विवरण निम्नवत है- 1. हरिकेश यादव पुत्र स्व0 रामनगीना यादव निवासी देवपार थाना कंधरापुर, 2. मो0 आरिफ उर्फ मुन्ना पुत्र अब्दुल मजीद निवासी चकिया हुसेनाबाद थाना निजामबाद, 3. परवेज पुत्र टिल्ठू सा0 चांदपट्टी थाना रौनापार, 4. दयाशंकर पुत्र तिलकू निवासी पश्चिमपट्टी थाना अहरौला, 5. दिलशाद पुत्र शमशाद निवासी चकशाहकाफी थाना फूलपुर, 6. मानचन्द्र पुतत्र स्व0 मूलचन्द्र निवासी बखरा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ शामिल हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)