गेहूं खरीद के संबंध में अपर जिलाधिकारी के अध्यक्षता में बैठक संपन्न

Youth India Times
By -
0
किसानों को प्रेरित कर अधिक से अधिक पंजीकरण कराने के दिए निर्देश
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वित्तीय वर्ष 2024-25 में गेहूं खरीद के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद में गेहूं क्रय योजना 15 मार्च 2024 से प्रारंभ होगी। इस हेतु कुल 61 क्रय केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं, जिसके सापेक्ष अब तक 52 क्रय केंद्र स्थापित हो चुके हैं। 52 क्रय केंद्रों के सापेक्ष 50 क्रय केंद्र ऑनलाइन भी हो गए हैं, जिसमें खाद्य विभाग के समस्त 18 क्रय केंद्रों की जियो टैगिंग भी पूर्ण हो चुकी है ।जनपद में गेहूं क्रय योजना हेतु 794 गांठ पीपी तथा 690 गांठ जूट बोरे भी उपलब्ध हैं।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि गत वर्ष निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष जनपद सहित पूरे प्रदेश में गेहूं क्रय की स्थिति अच्छी न होने के कारण सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में बाधा उत्पन्न हो सकती है। अतः इस वर्ष गेहूं खरीद हेतु अधिक से अधिक किसानों को प्रेरित करते हुए पंजीकरण कराए जाने के निर्देश अपर जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने किसानों के पंजीकरण एवं गेहूं खरीद में सहायक विभिन्न विभागों के अधिकारियों,यथा जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी,जिला पूर्ति अधिकारी, सचिव मंडी समिति तथा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता को एक सप्ताह के अंदर बैठक कर क्षेत्र एवं केंद्र वार लक्ष्य को निर्धारित कर गेहूं खरीद में वृद्धि लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा धान क्रय के सापेक्ष गेहूं की कम खरीद के कारणों का पता कर उन बाधाओं को दूर करने के निर्देश भी अपर जिलाधिकारी द्वारा दिए गए,जिससे गेहूं खरीद में इस वर्ष निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वृद्धि की जा सके। उन्होंने गेहूं खरीद की वृद्धि हेतु पूर्व में ही बड़े किसानों से संपर्क कर उनका पंजीकरण कराते हुए आवश्यकता पड़ने पर उनके घर से ही गेहूं उठान की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा, जिससे बिचौलियों द्वारा किसानों का शोषण ना हो सके।साथ ही गेहूं खरीद के दौरान किसानों को पूरी सहूलियत देने एवं निर्धारित समय सीमा के अंदर भुगतान की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश अपर जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इस दौरान जिला खाद एवं विपणन अधिकारी विपुल सिन्हा,जिला पूर्ति अधिकारी विकास गौतम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)