आजमगढ़: एमबीबीएस में चयन होने पर विशाल यादव का किया स्वागत

Youth India Times
By -
0
चाचा ने कराया भण्डारा, पूरे गांव में मना उत्सव
रिपोर्ट: शिव शंकर
आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के अनन्तपुर गांव निवासी जितेंद्र यादव के भतीजे विशाल यादव का राजकीय मेडिकल कॉलेज कांकेर में एमबीबीएस में चयन होने पर पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। गांववासियों ने विशाल यादव का फूल माला व डीजे बजाकर जोरदार स्वागत किया।
स्वागत से अभिभूत विशाल के चाचा जितेंद्र यादव ने अखंड रामायण पाठ कर विशाल भंडारे का आयोजन किया, जिसमें लगभग दो हजार लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। जितेंद्र यादव ने बताया कि विशाल की एमबीबीएस में चयन होने पर हम लोगों में एक आशा और उम्मीद जगी है, विशाल यादव कम से कम गांव में आकर गरीब किसान मजदूर का निःशुल्क दवा आदि से सेवा करें। विशाल के पिता वीरेंद्र यादव ने कहा कि बेटे की इस बुलंदी से मैं ही नहीं पूरा गांव आनंदित है। विशाल यादव ने बताया कि मेरे इस सफलता का श्रेय पहले मेरे चाचा जितेंद्र यादव को जाता है, इसके बाद मेरे माता-पिता है। एक बट वृक्ष की तरह मेरे चाचा जितेंद्र यादव ने मुझे सहारा देकर इस मुकाम तक पहुंचाया है। आज मैं जो कुछ भी हूं मेरे चाचा का आशीर्वाद है। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य शीतल निषाद, वीरेंद्र यादव, नागेश्वर यादव, सुरेंद्र यादव, केदारनाथ निषाद प्रबंधक, रामाश्रय, राममिलन, बाल्मिक निषाद, राम दरस, पप्पू उर्फ श्याम बिहारी सहित तमाम लोग थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)