आजमगढ़: भाजपा नेता के आरओ प्लांट पर तोड़फोड़, लाखों की क्षति

Youth India Times
By -
0
पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान सहित तीन बाइक बरामद किया
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। थाना रानी की सराय अंतर्गत भाजपा नेता के आरओ प्लांट पर धावा बोलकर तोड़फोड़ एवं लाखों की लूटपाट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त घटना के बावत पंकज सोनकर के तहरीर पर रानी की सराय थाना पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी है।
सिधारी थाना क्षेत्र के हरवंशपुर निवासी पंकज मोहन सोनकर का रानी की सराय क्षेत्र में चकखैरुल्लाह गांव में आरओ प्लांट है। उनका आरोप है कि बीते 31 जनवरी की देर रात्रि गांव के ही राकेश यादव, उनकी पत्नी सन्जू यादव तथा पुत्री अंजली सहित 10-12 की संख्या में आए लोगों ने सीढी के माध्यम से प्लांट के अन्दर हत्या करने व लूट पाट करने की नियत से घूस गए और लगभग पचास लाख की सम्पत्ति को तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया। आरोप यह भी कि प्लांट की दिवार को तोड़ विपक्षियों ने आफिस में रखे एक लाख सत्तर हजार रूपये, सीसीटीवी कैमरा एसी व लाखों का सामान लूट लिए। देररात्रि हुई घटना को अचानक जब भाजपा नेता ने सीसीटीवी कैमरे में देखा और पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि राकेश यादव के घर के सामने से उसके एक साथी ने उनके ऊपर फायर झोंक दिया लेकिन वह बाल-बाल बचे। इस दौरान उन्होंने मौके से एक व्यक्ति को व आफिस के अन्दर घुसे सन्जू यादव पत्नी राकेश यादव को पकड़ लिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामान सहित तीन बाइक भी बरामद किया। इस संबंध में भाजपा नेता पंकज मोहन सोनकर ने बताया कि इस घटना से पूरा परिवार भयभीत है। इसके पूर्व भी उनके ऊपर हमला हो चुका है, जिसका मुकदमा थाना रानी की सराय में दर्ज है। मामले में थाना प्रभारी प्रदीप मिश्रा ने बताया कि जांच कर उचित कार्यवाही होगी। एसओ ने इस मामले में कोई गिरफ्तारी से इंकार किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)