आजमगढ़: शिब्ली में चुनाव घोषणा होते ही फिर आरोप-प्रत्यारोप शुरू

Youth India Times
By -
0

सदस्यों की सूची को लेकर एक पक्ष ने उठाये सवाल

आजमगढ़। बहुप्रतिष्ठित शि ने का, शि ने ई कालेज तथा शिब्ली नर्सरी प्रबन्ध समिति दि मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी आजमगढ़ की प्रबन्ध समिति के चुनाव की घोषणा होते ही पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया। आज दिनांक 6 फरवरी 2024 को दोपहर एक बजे शि0ने0 कालेज प्रांगण में एक पक्ष के मोहम्मद नोमान, मुहम्मद असलम एड0, अबूसाद अहमद, वसीउद्दीन एडवो0, मिर्जा वसीम, शाह वाजिद, जाहिद तथा अबरार अहमद ने आरोप लगाया कि स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित नोटिफिकेशन के आधार पर हम सभी, वर्तमान प्रबन्ध समिति द्वारा कालेज में स्थित सोसाइटी कार्यालय पर चस्पा की गयी वोटर लिस्ट देखने तथा बकाया मेम्बरी फीस जमा करने आये थे, परन्तु सोसाइटी के कार्यालय में ताला बंद है तथा नोटिस बोर्ड पर कोई लिस्ट चस्पा नहीं की गई है। उक्त लोगों ने मीडिया कर्मियों को सोसाइटी के कार्यालय में लगे ताले को दिखाया और नोटीफिकेशन में प्रकाशित चुनाव अधिकारियों के मोबाइल नम्बरों पर फोन करके उनसे जानकारी ली तो चुनाव अधिकारी डा0 अनीस अहमद, डा0 अब्दुल हन्ना ने बताया कि हमें मौखिक रूप से चुनाव अधिकारी बनाये जाने की सूचना दी गयी है लिखित कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। इस कारण इस सम्बन्ध में हम कुछ भी बता नहीं सकते। सोसाइटी के उक्त सदस्यों ने मनमाने तरीके से सदस्यों की लिस्ट में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ए0आर0 द्वारा 482 सदस्यों की सूची प्रमाणित की गई है परन्तु हमें शंका है कि अल्मत में होने के बाद प्रबन्ध तंत्र ने सदस्यों की सूची में मनमाने तरीके से बढ़ोतरी की है। इस कारण सूची को चस्पा नहीं किया है। चुनाव में गड़बड़ी की आशंका है।
इस सम्बन्ध में दि आजमगढ़ मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष शौकत अली, कालेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष अबूसाद शमसी, उपाध्यक्ष डा0 मो0 अजमल ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि नोटिफिकेशन के बाद उसकी तैयारियां जारी है। जिसके लिए 21 दिनों का पर्याप्त समय है। सदस्यों की सूची तैयार हो चुकी है जिसे सोसाइटी कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जा रहा है। जिसमें कुल 36 पेज में 682 सदस्य हैं। यह पूछे जाने पर विपक्ष के लोग 482 सदस्यों की सूची बता रहे हैं, लोगों ने कहा कि वह सूची पुरानी है। चुनाव में गड़बड़ी के सवाल पर कहा कि चुनाव पारदर्शी तरीके से होंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)