आजमगढ़: छोटे भाई की जगह परीक्षा देने पहुंचे बड़े भाई सहित दो धराये

Youth India Times
By -
0
पकड़े गए आरोपियों के साथ असल परीक्षार्थियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज


आजमगढ़। सगड़ी तहसील के अन्तर्गत छोटे भाई को हाईस्कूल पास कराने के लिए बड़ा भाई गुरुवार को पहली पाली में विज्ञान की परीक्षा देने पहुंच गया। शिकायत मिलने पर डीआइओएस ने सेक्टर मजिस्ट्रेट से जांच कराई तो मामला सही पाया गया। वहीं, दूसरी पाली में दूसरे के स्थान पर जीव विज्ञान की परीक्षा दे रहा छात्र पकड़ा गया। दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। केंद्र व्यवस्थापकों की तहरीर पर पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के साथ ही असल परीक्षार्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जिले के गुरुवार को यूपी बोर्ड परीक्षा की पहली पाली में हाईस्कूल के विज्ञान विषय का पेपर था। एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल कादीपुर में बलवीर के स्थान पर उसका सगा भाई सुजीत अपनी फोटो लगाकर परीक्षा दे रहा है। सूचना पर जनपदीय कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्र को चेक किया गया। इस दौरान कैमरा बंद पाया गया, जिससे निगरानी नहीं की जा सकी। सेक्टर मजिस्ट्रेट को जांच के लिए भेजा गया तो यह पुष्टि हुई कि बलवीर के स्थान पर उसका बड़ा भाई सुजीत परीक्षा दे रहा था। वहीं, दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान व गणित विषय की परीक्षा थी। जिसमें केएन सिंह इंटर कॉलेज मसुरियापुर नैनीजोर में श्रीकांत राजभर निवासी महड़ौर का पुरा अराजी देवारा करखियां (कोटिया) के रहने वाले राम कृपाल सिंह के स्थान पर जीव विज्ञान की परीक्षा देते पकड़ा गया। केंद्र व्यवस्थापक की ओर से परीक्षार्थी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। एसडीएम सगड़ी नरेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि आगे भी जांच की जाएगी। यदि कोई कहीं भी गड़बड़ी पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। डीआईओएस मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि उक्त आरोपियों के खिलाफ केंद्र व्यवस्थापकों की ओर से तहरीर दे दी गई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)