अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। आठ फरवरी को बरदह थाना क्षेत्र के बेलवाना गांव के पास सोनहरा गांव के पूर्व प्रधान रणविजय यादव उर्फ रन्नू की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले का पटाक्षेप करते हुए बरदह थाने की पुलिस ने मामले में आरोपी छः लोगों को क्षेत्र के बर्रा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कमालपुर बेलवाना मार्ग से घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया।
बता दें कि बीते आठ फरवरी की शाम मार्टिनगंज बाजार से बुलेट मोटरसाइकिल से घर लौट रहे सैयद बहाउद्दीनपुर (सोनहरा) गांव के पूर्व प्रधान रणविजय यादव उर्फ रन्नू की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के चचेरे भाई चंदेलाल यादव ने गांव के महेन्द्र यादव, वीरेंद्र यादव, फुर्तीलाल यादव, सुरेश यादव ,रामगनी यादव, छोटेलाल यादव तथा शर्मिला यादव के खिलाफ साजिश कर हत्या करने के आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मंगलवार की सुबह थाना प्रभारी बरदह अखिलेश कुमार मौर्य को मुखबिर से सूचना मिली कि पूर्व प्रधान की हत्या के आरोपी थाना क्षेत्र के बर्रा मोड़ पर मौजूद हैं और कहीं भागने की फिराक में हैं। पुलिस द्वारा छापेमारी कर मौके से छः आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए वीरेंद्र यादव की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त असलहा पुलिस ने बरामद कर लिया है।