आजमगढ़: सीएम योगी ने धोखाधड़ी के मामले का लिया संज्ञान

Youth India Times
By -
0
राजस्व अभिलेख में फर्जी तरीके से दर्ज कर लिया था अपना नाम, मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’

आजमगढ़। शहर कोतवाली में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में आए फर्जीवाड़े के आधार पर आरोपित किए गए व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
अंबेडकर नगर जिले के बसखारी थाना अंतर्गत जमूईपुर गांव के मूल निवासी तथा जिले के पवई थाना क्षेत्र के चकाई गांव में निवास करने वाले शिवकुमार त्रिपाठी का आरोप है कि ननिहाल में निवासी पर मिली अचल संपत्ति को हड़पने की फिराक में लगे पीड़ित के रिश्तेदार दयाशंकर मिश्र निवासी ग्राम बस्ती उगरपट्टी थाना कंधरापुर द्वारा राजस्व विभाग के अभिलेखागार से प्राप्त नकल में फर्जी तरीके से अपना नाम दर्ज करा लिया। इस बात की जानकारी होने पर पीड़ित ने मुख्य राजस्व अधिकारी के समक्ष शिकायती पत्र प्रस्तुत किया। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई की उक्त राजस्व अभिलेख यहां से जारी नहीं किया गया है और न ही उसे पर हस्ताक्षर है। विपक्षी द्वारा फर्जी अभिलेख को न्यायालय में विचाराधीन चल रहे मुकदमे में प्रस्तुत किया गया है। अभिलेखागार से प्राप्त आख्या रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित ने शहर कोतवाली में विपक्षी दयाशंकर मिश्र के खिलाफ शिकायती पत्र प्रस्तुत किया लेकिन कोई सुनवाई न होने पर पीड़ित ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई। सीएम के संज्ञान में मामला आते ही इस मामले में कार्रवाई का आदेश दिया गया। जिसके आधार पर बुधवार को शहर कोतवाली में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर विपक्षी दयाशंकर मिश्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)