आजमगढ़: प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज में विज्ञान एवं शैक्षणिक कला प्रदशर्नी का हुआ आयोजन

Youth India Times
By -
0
बच्चों द्वारा लगायी गयी राम मंदिर, ताजमहल, चारधाम मन्दिर, इण्डिया गेट, न्यू संसद भवन, काशी विश्वनाथ मंदिर सहित विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी
प्रदर्शनी बच्चों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का एक अवसर प्रदान करती है-रमाकान्त वर्मा, प्रबन्धक

आजमगढ़। प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज अतलस पोखरा आजमगढ़ के प्रांगण में विज्ञान एवं शैक्षणिक कला प्रदशर्नी का आयोजन बच्चों द्वारा किया गया, जिसका उद्घाटन डा० भक्तवत्सल होमियोपैथिक सदस्य भारत सरकार के द्वारा किया गया। इसके साथ-साथ विशिष्ट अतिथि डा० देवेश दूबे एवं डा० नेहा दूबे द्वारा महान वैज्ञानिक भारत रत्न डा० सी०वी० रमन तथा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। बच्चों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी में राम मंदिर, ताजमहल, चारधाम मन्दिर, इण्डिया गेट, न्यू संसद भवन, काशी विश्वनाथ मंदिर, ग्रामीण परिवेश पर आधारित काफ्ट, स्मार्ट सीटी, रोड सेफ्टी, सामाजिक विज्ञान, कला, भाषा विज्ञान, विज्ञान मैथ, अंग्रेजी आदि विषयों के माडल एवं पोस्टर का अतिथियों एवं अभिभावकों द्वारा ध्यान पूर्वक अवलोकन कर उनके प्रयासों की सराहना की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि भक्तवत्सल ने कहा कि इसमें कोई संदेह नही कि बच्चों ने अपने हुनर को वहुत ही मेहनत से प्रदर्शित किया है हम इसके लिए विद्यालय के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य एवं सभी अध्यापकों को वहुत बधाई देते है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक रमाकान्त वर्मा द्वारा बताया गया कि यह प्रदर्शनी केवल दिखाने के लिए ही नही बल्कि उनके अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का एक अवसर प्रदान करती है और सभी अध्यापकों बच्चों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापन किया और विद्यालय के प्रधानाचार्य ध्रुवचंद मौर्य ने सभी अतिथियों, अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि आप लोग अपने कीमती समय में से समय निकाल कर उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया। बच्चों की प्रदर्शनी में अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए मनोज कुमार शर्मा, राजेश तिवारी, संदीप कुमार सिंह, दिलीप अस्थाना, जय प्रकाश, रमेश मिश्रा एवं बच्चों का सहयोग करने में प्रमोद कुमार, अभिजीत यादव, अरविन्द, अर्पित, अश्वनी, प्रीती श्रीवास्तव, सरिता पांडेय, नीतू सिंह, विनीता सिंह, हरीम फातमा आदि लोगों ने बच्चों को आखिरी तक साथ-साथ रहे और बच्चों को सहयोग करते रहे। इस अवसर पर कई विद्यालयों के प्रबन्धक जिनमें सर्वाेदय पब्लिक स्कूल के राजेन्द्र प्रसाद यादव, विकास मान्टेसरी के दीपक प्रजापति, अमर ज्योति स्कूल के बिनोद यादव, गुजरातीदेवी इं०का० गदनपुर के प्रबन्धक देवनाथ यादव, ए.एन. मेमोरियल के सुबाष चंद श्रीवास्तव, इसरा देवी के प्रबन्धक रामअचल यादव एवं पंचानन यादव, हुनर संस्थान के सुनील दत्त विश्वकर्मा, विजेन्द्र पांडेय, कोडर अजमतपुर के प्रधान श्री सुनील मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)