आजमगढ़: गोवध, लूट व हत्या के प्रयास से सम्बन्धित 3 गैंग पंजीकृत

Youth India Times
By -
0
14 अपराधियों के विरुद्ध हुई कार्रवाई
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने गोकशी, हत्या प्रयास तथा लूट के मामले में कुख्यात तीन गैंग को पुलिस रिकार्ड में गुरुवार को सूचीबद्ध कर दिया है। 
गोवध के मामले में चिन्हित निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां निवासी गैंग लीडर मोहम्मद तालिब व उसके गिरोह में शामिल फरिहां निवासी आकिब को पुलिस रिकार्ड में सूचीबद्ध करते हुए इस गिरोह को डी -223 कोड नंबर आवंटित किया गया है। वहीं लूट एवं छिनैती के मामले में चिन्हित गिरोह के सरगना मेंहनगर क्षेत्र के गंजोर गांव निवासी हरिश्चंद्र यादव तथा उसकी गैंग में शामिल सरायमीर क्षेत्र के शेरवां गांव निवासी पूर्णेन्दु प्रखर उर्फ अखिलेश राम, दीदारगंज क्षेत्र के डिघिया निवासी राकेश राम, मेंहनगर क्षेत्र के ठोठिया निवासी दिनेश राम उर्फ कल्लू एवं हटवा आईमा ग्राम निवासी चंद्रजीत यादव उर्फ पत्तर, प्रमोद पासी व विनोद पासी, इनवल ग्राम निवासी वीरेंद्र यादव, गंजोर गांव निवासी रामदुलारे यादव तथा निजामाबाद क्षेत्र के हुसामपुर बड़ागांव निवासी मोहम्मद आमिर को पुलिस रिकार्ड में सूचीबद्ध कर इस गिरोह को डी -224 कोड नंबर आवंटित किया गया है। वहीं हत्या प्रयास व मारपीट के मामले में आरोपित गिरोह के लीडर तरवां थाना क्षेत्र के पट्टी भिखारी गांव निवासी रितेश यादव एवं उसकी गैंग में शामिल उसी गांव के आकाश यादव को पुलिस रिकार्ड में डी -225 कोड नंबर आवंटित किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)