आजमगढ़ : जनपद के 1.73 लाख किसानों को नहीं मिलेगी सम्मान निधि

Youth India Times
By -
0
मार्च में जारी होनी है 16वीं किस्त

आजमगढ़। पीएम किसान सम्मान निधि के लिए पंजीकृत 1.73 लाख किसानों ने अपने बैंक खाते का ई-केवाईसी नहीं कराया है। अगर इन्होंने जल्द से जल्द ई-केवाईसी नहीं कराया, तो वह निधि की अगली किस्त से वंचित हो सकते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को खेती बाड़ी के लिए केंद्र सरकार की तरफ से वर्ष में तीन बार दो-दो हजार दिए जाते हैं। वर्तमान समय में आजमगढ़ जिले में योजना के तहत 809214 किसानों ने पंजीकरण कराया है। बीते नवंबर माह में सरकार ने 15 वीं किस्त जारी की थी। मार्च में 16वीं किस्त जारी होने की उम्मीद है। किसान सम्मान निधि का लाभ लेते रहने के लिए सरकार ने बैंक खाते का ई केवाईसी और पीएम किसान पोर्टल पर भूमि अंकन अनिवार्य कर दिया है। इसके बाद से किसान परेशान हैं। ई केवाईसी और भूमि अंकन के लिए बैंकों और तहसीलों का चक्कर लगा रहे हैं। किसानों की सुविधा के लिए कृषि भवन सिधारी में भी हेल्प डेस्क खोला गया है। शनिवार की रिपोर्ट की बात की जाय तो पोर्टल पर 809214 किसानों में से 635751 किसानों की सभी प्रक्रिया पूर्ण हो पाया है। जबकि 173463 किसानों की ई केवाईसी नहीं हो पाई है। अगर इन्होंने जल्द से जल्द ई केवाईसी के साथ अन्य प्रक्रिया पूरी नहीं किया तो सम्मान निधि की अगली किस्त से वंचित हो सकते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)