आजमगढ़: NCISM के नए गजट के खिलाफ बीएएमएस छात्रों का प्रदर्शन

Youth India Times
By -
0
प्रशासन के सामने रखा यह मांग!
आजमगढ़। शिवालिक आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के बीएएमएस के छात्रों ने गुरूवार को नेक्स्ट परीक्षा को लेकर कालेज परिसर में NCISM के नए गजट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि जिस प्रकार एमबीबीएस के छात्रों के लिए यह नियम वापस किया गया है उसी प्रकार हमारे भी सुनवाई हो। इस मौके पर कॉलेज के विभिन्न विभागों के छात्रों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया।
छात्रों का कहना है कि गैजेट नोटिफिकेशन आयुष छात्र को साढ़े पांच साल पढ़ने के बाद के फिर एक एग्जिट एग्जाम देना होगा। यह प्रोसीजर एमबीबीएस के लिए भी लाया था पर उनके आंदोलन के बाद हटा लिया गया। इससे बच्चों का भविष्य अंधकार में होगा। कोरोना में सब की पढ़ाई पर गहरा असर पड़ा है फिर यह नया रोल स्टूडेंट को मेंटली टॉर्चर कर रहा है। इन सब मुद्दों को लेकर ऐसे आयुष मिस्त्री के खिलाफ धरना दिया गया। इस अवसर पर मो आबिद अख़्तर, प्रियांशु सिंह, विक्रांत, ज़ीशन अली, सलमान, विनोद, बिकल्प सोनकर, अखिलेश यादव सहित अन्य छात्र-छात्राएं शामिल रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)