स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बोलीं डिम्पल यादव

Youth India Times
By -
0
धर्म को लेकर कही बड़ी बात
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में घिरोर क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सांसद डिंपल यादव पहुंची। यहां उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी धर्मों और सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। समाजवादी पार्टी को सभी का साथ मिल रहा है। स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों को लेकर कहा कि वह उनके खुद के विचार है। समाजवादी पार्टी के विचार नहीं हैं। उनको गलत बयानों को लेकर फंसाया जाता है। शनिवार को घिरोर में मीडिया से बात करते हुए सांसद डिंपल यादव ने कहा कि राम मंदिर के निमंत्रण को लेकर कहा कि जब भगवान बुलाते हैं, तब उनके दर पर दर्शन के लिए पहुंच जाते हैं। हम समझते हैं कि निमंत्रण नहीं मिला तो कोई बात नहीं। जब जाना होगा तब जाएंगे। सांसद ने नगला खुशाली में मृतक मोहित यादव के यहां पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। घिरोर में अफसरी बेगम के पति की मृत्यु होने पर, शाहजहांपुर में इंजीनियर सतीश बाबू के भाई की मृत्यु पर, नगला हरीसिंह में रामवीर के भाई सर्वेश की मृत्यु पर श्रद्धांजलि दी। पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव, पूर्व विधायक राजू यादव, जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, रंजीत यादव, मुकुल यादव, अनिल गुप्ता, रामबरन सिंह यादव, संजय शर्मा, सोनू यादव, कृपाल सिंह, अरुण यादव मौजूद रहे।
औंछा में मैनपुरी रोड स्थित ओशो भवन पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को हुआ। सांसद डिंपल यादव ने कहा कि कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी करें। लोकसभा चुनाव देश की दशा बदलेंगे। सांसद ने कहा कि मौजूदा सरकार किसान विरोधी हैं। इस सरकार ने किसानों को झूठे सपने दिखाए। लेकिन कोई वादा पूरा नहीं किया। किसान, युवा, व्यापारी पूरी तरह से परेशान है। अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। भाजपा केवल झूठे वादे ही करती है। समाजवादी पार्टी विकास कार्य कराती है। कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनावी तैयारी में लग जाएं। बूथ अध्यक्ष अशोक कुमार, विजेंद्र भारतीय, अभय यादव, सतीशचंद्र, विजेंद्र दिवाकर, गजराज सिंह, राजेंद्र कठेरिया, प्रेमसागर यादव, संजय, अंशू यादव, सुभकांत मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)