आजमगढ़: राम मंदिर में दर्शन के लिए पूजित अक्षत का किया गया वितरण

Youth India Times
By -
0
यह हमारी सनातन प्रतिष्ठा की पुर्नस्थापना का अवसर है-अखिलेश मिश्र गुड्डू
आजमगढ़। अयोध्या में भगवान श्रीराम के अपने दिव्य धाम में विराजमान होने को लेकर भक्तों को आमंत्रित किए जाने की तैयारी जनपद में जोर-शोर से जारी है। जिसके क्रम में शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सदर अखिलेश मिश्रा गुड्डू व विभाग प्रचारक सत्येंद्र के सयुक्त नेतृत्व में शहर के मुण्डा, जाफरपुर, परानापुर के एक-एक घर पहुंचकर भक्तों को राम मंदिर में दर्शन के लिए पूजित अक्षत का वितरण किया गया। इस दौरान गाजे-बाजे व जयश्रीराम के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।
इस दौरान भाजपा वरिष्ठ नेता अखिलेश मिश्र गुड्डू ने कहाकि यह हमारी सनातन प्रतिष्ठा की पुर्नस्थापना का अवसर है। सभी वर्ग के लोग इन पूजित अक्षतों के माध्यम से इस अवसर का साक्षी बनने के लिए आमंत्रित हैं। 22 को सभी लोग अपने घरों मंदिरों और देवस्थानों पर उस दिन उत्सव मनाकर प्रधानमंत्री के आह्वान के अनुसार श्रीराम ज्योति जलाकर दीपावली मनाएं। भ्रमण के दौरान भाजपानों ने लोगों को घर-घर जाकर अक्षत, मंदिर का सूचना पत्रक व रामलला का चित्र देते हुए प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने मोहल्लों के मंदिरों, घरों में उत्सव मनाने का आह्वान किया। विभाग प्रचारक सत्येंद्र ने कहाकि प्रभु श्रीराम का जीवन अनुकरणीय रहा हैं, उनके आदर्शाे को आत्मसात करके ही मानव का कल्याण हो सकता है। ऐेसे प्रभु के मंदिर का नवनिर्माण का समय हम सभी के लिए अद्भुत संयोग है। इस बेला का साक्षी बनकर इस दिवस को दीपोत्सव के रूप में मनाए और सभी को निमंत्रित करें। इस मौके पर प्रमुख रूप से सिद्धार्थ सिंह, ओमप्रकाश पांडेय, गणेश शंकर मिश्रा, सौरभ भारद्वाज, धर्मवीर मिश्रा, कमलेश तिवारी, अनिल तिवारी, रामकिशोर सहित सैकड़ां लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)