लगन और अनुशासन से मिलती है सफलताः डॉ संजय सिंह

Youth India Times
By -
0
नर्सिंग कालेज गड़वा में आयोजित फ्रेशर पार्टी में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
मऊः विद्यार्थी का जीवन अनुशासन भरा होना चाहिए। अनुशासन और लगन से ही वह अपने उदे्दश्य की प्राप्ति करता है। नर्सिंग चिकित्सकीय सेवा का क्षेत्र है। प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का अपने सिनियर से सीखना चाहिए। चिकित्सा के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के बीच सीखने की ललक की सबसे बेहतर बनने का साधन हो सकती है। संस्थान निदेशक डॉ संजय सिंह ने यह उदगा शारदा नारायण नर्सिंग कालेज एवं पैरामेडिकल साइसेंस गड़वा में आयोजित फ्रेशर पार्टी में रविवार को कही। पूर्व एडीएम अरुण कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने भविष्य के लिए उत्तम संस्थान का चयन करना चाहिए। यहॉ पर तीन वर्षों के दौरान गुणवत्तापूर्ण अध्ययन के साथ चिकित्सकीय व जीवन के विविध व्यवहारों से अवगत कराया जाएगा। डॉ सुजीत सिंह ने विद्यार्थियों को सेवा के संदर्भ में बताते हुए कहा कि उपचार के दौरान मरीज के साथ विनम्र व्यवहार करना चाहिए। फ्रेशर पार्टी में विद्यार्थियों ने राम आयेंगे सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम्र कर उपस्थित जनमानस का मन मोह लिया। प्रबंधक शिवकुमार सिंह ने स्वागत एवं प्रधानाचार्य एस मंजू ने आभार ज्ञापन किया।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)