उत्तर प्रदेश दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ, स्टालों का किया अवलोकन

Youth India Times
By -
0
सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किया प्रमाण पत्र एवं टूल किट
बेहतर कानून व्यवस्था के कारण प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से हो रहा है अग्रसर-जिलाधिकारी
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने जीवन राम इंटर कॉलेज छात्रावास के मैदान में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र/चाबी एवं टूलकिट वितरण का कार्य भी किया गया। इस दौरान जिला अधिकारी ने वहां पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलो का भी अवलोकन किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया।उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की उपलब्धियां को रेखांकित करने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अपने प्रदेश को आगे बढ़ाने हेतु कार्य योजना तैयार कर उस पर कार्य भी करना है। प्रदेश में कानून व्यवस्था में गुणात्मक रूप से सुधार होने के कारण अब हमारे प्रदेश में बड़े-बड़े उद्यमियों के साथ ही छोटे उद्यमी भी अपने कारोबार सुगमता पूर्वक फैला रहे हैं। जनपद मऊ में भी गत दिनों आयोजित इन्वेस्टर समिट के दौरान करीब 1200 करोड रुपए का निवेश हुआ है। यह सब कानून व्यवस्था में बेहतर सुधार के कारण ही संभव हो पाया है। गत दिनों प्रदेश सरकार द्वारा काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के विकास एवं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के कारण पर्यटन के क्षेत्र में भी वृद्धि हो रही है। आज प्रदेश विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में तेजी से फोरलेन एवं सिक्स लेन सड़कों का निर्माण, विद्युत आपूर्ति में सुधार, पर्यटन में वृद्धि सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास के कार्य तेजी से कराये जा रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर उद्यमियों सहित आम जनों से भी सहयोग की अपील करते हुए उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर तेजी से आगे ले जाने हेतु विशेष प्रयास करने को कहा। जिला अधिकारी ने जनपद मऊ के विकास में सहयोग करने हेतु उद्यमियों को धन्यवाद देने के साथ ही जनपद के विकास हेतु कार्यरत विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी इसमें विशेष प्रयास करने को कहा, जिससे प्रदेश के विकास के साथ ही जनपद के विकास का पहिया तेजी से आगे बढ़े। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती नूपुर अग्रवाल, परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)