दारा सिंह चौहान के एमएलसी बनने की दावेदारी मजबूत

Youth India Times
By -
0
29 जनवरी को होगा उपचुनाव

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉ दिनेश शर्मा के राज्यसभा सांसद बनने के बाद खाली हुई विधान परिषद की सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। इसको लेकर निर्वाचन आयोग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। 29 जनवरी को वोटिंग होगी। उसी दिन रिजल्ट भी आ जाएगा। वहीं इस सीट पर बीजेपी का कौन उम्मीदवार होगा इसको लेकर चर्चाएं भी जोरों से शुरू हो गई है। गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि दारा सिंह चौहान को बीजेपी अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। दरअसल बीजेपी नेता डॉ. दिनेश शर्मा इस सीट से एमएलसी थे। लेकिन राज्यसभा सांसद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने के बाद दिनेश शर्मा ने 13 सितंबर 2023 को यूपी विधान परिषद सदस्य से इस्तीफा दे दिया था। तब से यह सीट खाली थी। दिनेश शर्मा का कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक था। उधर निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को इस खाली एमएलसी सीट पर उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 11 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 18 जनवरी को नामांकन की आखिरी डेट है। 22 जनवरी को पर्चा वापस लिया जा सकता है। वहीं 29 जनवरी दिन सोमवार को मतदान होगा।
वहीं यूपी विधान परिषद की रिक्त सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का एलान होते ही चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है। सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी छोड़कर आए दारा सिंह चौहान इस सीट के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे है। चर्चा यह भी है कि आगामी लोकसभा चुनाव के चलते दारा सिंह चौहान को यूपी मंत्रिमंडल विस्तार में भी शामिल किया जा सकता है। मंत्री बनने के लिए दारा सिंह को किसी सदन का सदस्य होना जरूरी है। ऐसे में दारा सिंह चौहान हर मायने में इस सीट के लिए फिट बैठ रहे हैं। दारा सिंह चौहान ने भी गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की है। जिसके बाद उनकी सरकार में शामिल होने से लेकर एमएलसी बनाए जाने के लिए दावेदारी मजबूत हो गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)