आजमगढ़: सीएमओ ने अस्पताल को किया सीज

Youth India Times
By -
0
प्रशासन की कार्रवाई के बाद मचा हड़कंप, गिरने लगे अन्य अस्पतालों के शटर
मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत मिलने के बाद हुई कार्रवाई
आजमगढ़। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत मिलने के बाद सीएमओ ने कार्रवाई करते हुए एक अस्पताल को सीज कर दिया। जहानागंज बाजार के मिश्रा मार्केट में स्थित लाइफ लाइन अस्पताल की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर किए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम गंभीर हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हूखोर के प्रभारी डॉक्टर धनंजय पांडेय के नेतृत्व में पुलिस की उपस्थिति में बुधवार को अस्पताल को सीज करने की कार्रवाई की गई। इस संबंध में प्रभारी डॉक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि अस्पताल संचालक को इसके पूर्व भी तीन बार नियम के विरुद्ध अस्पताल संचालन की नोटिस दी गई थी जिसका संतोषजनक जवाब न दिए जाने के कारण यह कार्रवाई की गई। इसके पूर्व भी छापेमारी के दौरान अस्पताल में अवैध रूप से कई मरीज भर्ती मिले थे, जिसके कारण इनके विरुद्ध कार्रवाई की गई थी और अल्टीमेटम दिया गया था। उसके बावजूद भी अस्पताल में लगातार ओपीडी चलती रही जिसे गंभीरता से लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में अस्पताल को सील करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। अस्पताल के सीज होने से जहानागंज में अवैध रूप से संचालित अन्य अस्पतालों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। आनन-फानन में अन्य अस्पताल वाले अपना सटर बंद कर फरार हो गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)